img-fluid

इलाज के लिए गया लूट का आरोपी हिरासत से फरार

January 30, 2025

  • अस्पताल से रतलाम के स्पा सेंटर ले गए थे जेल प्रहरी

नागदा। शराब ऑफिस में लूट की घटना में शामिल एक आरोपी पुलिस की हिरासत से फरार हो गया है। उसे ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। इसके बाद जेल प्रहरी उसे रतलाम के स्पा सेंटर ले गए थे। इसी दौरान वह चकमा देकर भाग निकला। इस मामले में लापरवाही बरतने पर जेल प्रहरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।



नागदा शराब दुकान के कार्यालय पर लूट मामले में शामिल ग्वालियर निवासी आरोपी रोहित पिता अनिल शर्मा फरार हो गया है। रोहित शर्मा के पैर में चोट के इलाज के लिए जेल प्रहरी राजेश और प्रहरी नितिन मंगलवार खाचरौद सरकारी अस्पताल लेकर गए थे। दोपहर उपचार के बाद शाम तक जेल नहीं लौटे तो जानकारी लिए जाने पर जेल प्रहरी ने आरोपी रोहित फरार होने की सूचना दी। पूछताछ के बाद जेल प्रहरियों से सच्चाई सामने आई की अस्पताल से वापस जेल आने के बजाए आरोपी को रतलाम के जाया गया। खाचरौद पुलिस ने सहायक जेल अधीक्षक राणावत की शिकायत पर आरोपी रोहित शर्मा पर धारा 262 बीएनएस और जेल प्रहरियों पर धारा 264 बीएनएस में प्रकरण दर्ज किया है। नलवाया ने बताया कि आरोपी रोहित की तलाश की जा रही है। मामले में खाचरौद पुलिस ने सहायक जेल अधीक्षक एसएस राणावत की शिकायत पर आरोपी रोहित शर्मा पर धारा 262 बीएनएस और मुख्य जेल प्रहरी राजेश श्रीवास्तव, प्रहरी नितिन दलोदिया पर धारा 264 बीएनएस में प्रकरण दर्ज किया है। खाचरौद थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया ने बताया कि नागदा में प्रकाशनगर स्थित शिवा बाबा फ्रूट्स कंपनी की शराब दुकान कार्यालय पर 25 दिसंबर 2024 को ग्वालियर के कौशल गुर्जर सहित 5 आरोपियों ने 18 लाख की लूट को अंजाम दिया था। मंडी थाना पुलिस ने मामले में 30 दिसंबर को लूट में शामिल आकाश जाटव, राहुल, सन्नी और रोहित शर्मा को गिरफ्तार किया था। कोर्ट के आदेश पर इन चारों आरोपियों को 5 जनवरी 2025 को उपजेल खाचरौद भेजा गया था।

Share:

चोरी के आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख रुपए का सामान जब्त

Thu Jan 30 , 2025
नलखेड़ा। आगर के समीप एक गांव में दो माह पहले हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी का 5 लाख से अधिक का सामान जब्त किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इसमें और घटनाओं के खुलासा होने की उम्मीद है। थाना प्रभारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved