img-fluid

मूरी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों से मारपीट कर लुटेरों ने लाखों रुपये छीने

September 24, 2023

रांची। झारखंड (Jharkhand) के लातेहार में एक ट्रेन (Train) में भीषण डकैती हुई है. लुटेरों ने ना सिर्फ यात्रियों से पैसों और सामान की लूटपाट की बल्कि उन्हें पीटकर घायल भी कर दिया. ये ट्रेन डकैती बरकाकाना रेल खंड के बरवाडीह – छिपादोहर रेलवे स्टेशन के बीच हुई है. मूरी से जम्मूतवी जा रही मूरी एक्सप्रेस (Muri Express) ट्रेन में लातेहार और बरवाडीह स्टेशन के बीच लुटेरों ने ट्रेन डकैती को अंजाम दिया है. डकैतों ने यात्रियों के साथ जमकर मारपीट भी की और लाखों रुपए लूट लिए. घटना देर रात 12 और 1 बजे के बीच हुई है. सभी डकैत लातेहार स्टेशन से सवार हुए थे.


डकैतों की संख्या 7 से 8 बताई जा रही है. ट्रेन लातेहार से लगभग 11 बजे खुली थी. ट्रेन खुलने के बाद डकैतों ने लूटपाट शुरू की. एस 9 बोगी में बैठी महिला यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया.लूटपाट के दौरान डकैतों ने 8 से 10 राउंड फायरिंग भी की. लूटपाट के बाद डकैत बरवाडीह स्टेशन से पहले चेन पुलिंग कर उतर गए. डाल्टेनगंज स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची तो यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. डाल्टेनगंज स्टेशन पर 2 घंटे से ज्यादा देर तक ट्रेन रुकी रही.

विश्व हिंदू परिषद के लातेहार जिला मंत्री विकास मित्तल से भी 17000 रुपये की लूटपाट हुई है और उन्हें लुटेरों ने पीटा भी है. मित्तल परिवार के साथ वैष्णो देवी जा रहे थे. सभी घायल यात्री का इलाज डाल्टेनगंज स्टेशन पर किया गया. फिलहाल रेल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

Share:

फिल्म से लेकर खेल तक, खालिस्तानियों ने कनाडा में लगा रखा पैसा; NIA रिपोर्ट में खुलासा

Sun Sep 24 , 2023
नई दिल्ली: कनाडा में रह रहे बड़े खालिस्तानी सरगनाओं और गैंगस्टरों के बीच पैसे के लेनदेन के बारे में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच से एक बड़ा खुलासा हुआ है. इन खालिस्तानी सरगनाओं ने भारत में जबरन वसूली और तस्करी से हासिल पैसे को न केवल भारत और कनाडा में हिंसक वारदातों को फंड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved