इंदौर। इंदौर-लेबड़ मार्ग पर कल रात एक टोल प्लाजा पर लूट करने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लुटेरे को टोल प्लाजा के कर्मचारी ने हिम्मत जुटाते हुए बूथ में ही बंद कर दिया था। इस तरह लूट की बड़ी घटना होते-होते बची। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल तथा चाकू जब्त किया है।
मानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि कल रात मानपुर के निकट लेबड़ रोड पर खेड़ीसियोद टोल प्लाजा पर बदमाश संजय पिता रामप्रसाद गिरेवाल निवासी ग्राम जुलवानिया लूट के इरादे से पिस्टल लेकर घुसा और उसने जाते ही गल्ले में रखे 2500 रुपए टोल प्लाजा के कर्मचारी राहुल को पिस्टल अड़ाकर छीन लिए। इसी दौरान कर्मचारी ने बड़ी ही चतुराई से बाहर निकलकर बाहर से बूथ बंद कर दिया और पुलिस को खबर कर दी।
थोड़ी देर में पुलिस वहां पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी मानपुर थाने का निगरानीशुदा बदमाश है। उसने वर्ष 2019 में मानपुर में एक बड़ी लूट को अंजाम दिया था। उस पर आधा दर्जन अपराध दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और पुरानी लूट के बारे में पता लगाया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved