img-fluid

लुटेरी दुल्हन के लापता होने का सातवां दिन, चुनाव के बाद ढूंढेंगे

November 16, 2023

इंदौर। बीते दिनों घर से भागी लुटेरी दुल्हन की तलाश में पति (Husband) ने पिछले एक हफ्ते से सैकड़ों किलोमीटर तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। थक-हराकर वह पुलिस (Police) के पास पहुंचा तो पुलिस वाले कहने लगे कि अब चुनाव के बाद ही उसकी तलाश की जाएगी।


बाणगंगा थाना क्षेत्र के शिवकंठ नगर के रहने वाले जितेंद्र वर्मा की पत्नी ज्योति शादी के तीन माह बाद नाबालिग बेटी को लेकर भाग गई। वह अपने साथ ज्वैलरी, नकदी और तीन मोबाइल लेकर गई है। जिस दिन ज्योति लापता हुई थी, उस समय पुलिस ने उसके लापता होने का केस तो दर्ज कर लिया था, लेकिन पुलिस ने उसे खोजने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके बाद जितेंद्र खुद ही बाइक से पत्नी की खोज में निकल गया। वह ज्योति के रिश्तेदारों के घर भी गया, लेकिन वह वहां नहीं मिली। वह पत्नी की तलाश में 1800 किलोमीटर का सफर तय कर चुका है, लेकिन पत्नी का पता नहीं चला है। वह दोबारा बाणगंगा थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे कहा कि चुनाव के बाद तलाश करेंगे। ज्योति जिन मोबाइलों को लेकर गई उसमें एक जितेंद्र के नाम की सिम थी। इस नंबर से वह वॉलेट अकाउंट चलाता था। जिससे रिक्शा वाले सहित कई लोगों को पैमेंट हुआ है। भोपाल के एक व्यक्ति को भी एक लाख का पैमेंट हुआ है। जितेंद्र को शंका है कि ज्योति भोपाल में है और उसकी सहेली उसकी मदद कर रही है। उधर ज्योति के पास के मोबाइल के वॉलेट एकाउंट से जिन-जिन लोगों को ट्रांसफर हुए हैं, उनमें रिक्श चालक, दुकान वाले सहित ट्रेवल्स संचालक से जितेंद्र ने पूछताछ की, हालांकि वे जितेंद्र को इतना ही बता पाए कि उसकी पत्नी उनके पास आई थी और उसने जहां बोला, उसे हम वहां छोडक़र आए। भोपाल के जिस व्यक्ति के खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफर हुए, वह सबसे बड़ा संदेही माना जा रहा है। चुनाव निपटने के बाद पुलिस उस तक भी पहुंचेगी और उससे पूछताछ कर ज्योति के बारे में जानकारी निकाली जाएगी। फिलहाल मामला चुनाव तक टला हुआ है।

Share:

भाजपा की रणनीति, सुबह जल्दी हो जाए कार्यकर्ताओं का मतदान

Thu Nov 16 , 2023
इस बार 51 प्रतिशत वोट का लक्ष्य लेकर बड़े नेता भी सुबह से शाम तक मैदान में रहेंगे मौजूद इन्दौर। भाजपा (BJP) ने कल मतदान (Voteing) को लेकर अपनी रणनीति तैयार कर ली है। इसके तहत सभी वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों से कहा गया है कि वे अपना मतदान जल्द से जल्द पूरा कर लें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved