• img-fluid

    सिर में लोहे की छड़ मारकर वृद्ध व्यापारी से पौने तीन लाख रुपए की लूट

  • October 05, 2021

    • चलती गाड़ी पर पीछे से हमला कर दिया गया वारदात को अंजाम
    • फरियादी को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया, सिर में सात टांके आए, हालत स्थिर

    भोपाल। राजधानी में बेखौफ लुटेरों ने बीती रात 10:25 बजे ईदगाह हिल्स (Idgah Hills) स्थित रिज रोड (Ridge Road) पर वृद्ध होजरी कारोबारी को चलती एक्टिवा पर सिर में लोहे की छड़ मारकर गिरा दिया। आरोपी उनकी एक्टिवा लेकर चंपत हो गए। गाड़ी में पौने तीन लाख रुपए की नकदी, टिफिन और कागजात रखे थे। वहीं घायल को उपचार के लिए चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) मालीपुरा में भर्ती कराया गया है। जहां उन्हें ICU में रखा गया है। उनके सिर में सात टांके आए हैं। हाथ पांव में गिरने के कारण चोटे आई हैं। हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) पुलिस को मिल गए हैं। बदमाशों के गुजरवाले तमाम रास्तों के फुलिस फुटेज खंगाल रही है। जल्द आरोपियों को दबोचने के दावे किए जा रहे हैं।



    थाना प्रभारी जहीर खान (Police Station Zaheer Khan) ने बताया कि किशोर वाधवानी (60) मकान नंबर-21 रिज रोड पर रहते हैं। उनकी मारवाड़ी में होजरी की शॉप है। वह होजरी और अंडर गारमेंट्स (Under Garments) के थोक विक्रेता है। किशोर वाधवानी (Kishore Wadhwani) ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात दुकान बंद करने के बाद वह काउंटर (Counter) में रखी 2 लाख 76 हजार रुपए की नकदी एक्टिवा में रखकर अपने घर की तरफ जा रहे थे। वह रिज रोड पर घर से करीब 25 मीटर पहले तक पहुंच गए थे। इसी बीच पीछे से एक अन्य एक्टिवा पर आए दो लुटेरों ने उनके सिर चलती गाड़ी पर लोहे की छड़ मार दी। जिससे व्यापारी के गिरते ही एक आरोपी उनकी एक्टिवा लेकर फरार हो गया। इसी बीच लोगों ने व्यापारी को सड़क पर पड़ा देख परिजनों से कॉल पर बात कराई। उन्हें तत्काल चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) पहुंचाया गया। जहां उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। उन्हें सिर में 7 टांके आए हैं, जबकि गिरने के कारण हाथ पैर बुरी तरह से छिल गए हैं। इस कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

    एक किलोमीटर दूर मिली एक्टिवा
    घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर शाहजहांनाबाद पुलिस पहुंच गई थी। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को एक किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में किशोर वाधवानी का स्कूटर खड़ा मिल गया। हालांकि लुटेरे उसमें रखी नकदी को निकालकर ले गए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

    पचास हजार का ईनाम घोषित
    डीआईजी इरशाद वली के अनुसार एडीजी ए सांई मनोहर ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर तीस हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की है। वहीं व्यापारी की ओर से इस मामले में बीस हजार का ईनाम घोषित किया है। आरोपियों के एहम सुराग हाथ लगे हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

    पहले बताए दस लाख थे गाड़ी में
    पुलिस सूत्रों की माने तो फरियादी ने वारदात के बाद एक्टिवा की डिक्की में दस लाख रुपए की नकदी रखी होने की बात पुलिस से कही थी। बाद में उन्होंने बताया कि 2.76 लाख रुपए गाड़ी में मौजूद थे। अब पीडि़त का पुलिस से कहना है कि उसने गुससे में ज्यादा रकम बढ़ाकर बताई थी। वहीं पुलिस व्यापारी के कर्मचारियों सहित करीबियों से भी मामले में पूछताछ कर रही है। पुलिस को संदेह है कि रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है।

    Share:

    सुनी सुनाई: मंगलवार 05 अक्टूबर 2021

    Tue Oct 5 , 2021
    मंत्री-प्रमुख सचिव में तू-तड़ाक मप्र में एक कबीना मंत्री और उनके विभागीय प्रमुख सचिव के बीच मामूली मनमुटाव अब तू-तड़ाक पर पहुंच गया है। विभाग के कामकाज को लेकर मंत्री की पटरी प्रमुख सचिव से नहीं बैठ रही है। मजेदार बात यह है कि विभाग की कुछ महत्वपूर्ण फाईलों पर प्रमुख सचिव ने मंत्री को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved