भोपाल। राजधानी में बेखौफ लुटेरों ने बीती रात 10:25 बजे ईदगाह हिल्स (Idgah Hills) स्थित रिज रोड (Ridge Road) पर वृद्ध होजरी कारोबारी को चलती एक्टिवा पर सिर में लोहे की छड़ मारकर गिरा दिया। आरोपी उनकी एक्टिवा लेकर चंपत हो गए। गाड़ी में पौने तीन लाख रुपए की नकदी, टिफिन और कागजात रखे थे। वहीं घायल को उपचार के लिए चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) मालीपुरा में भर्ती कराया गया है। जहां उन्हें ICU में रखा गया है। उनके सिर में सात टांके आए हैं। हाथ पांव में गिरने के कारण चोटे आई हैं। हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) पुलिस को मिल गए हैं। बदमाशों के गुजरवाले तमाम रास्तों के फुलिस फुटेज खंगाल रही है। जल्द आरोपियों को दबोचने के दावे किए जा रहे हैं।
एक किलोमीटर दूर मिली एक्टिवा
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर शाहजहांनाबाद पुलिस पहुंच गई थी। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को एक किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में किशोर वाधवानी का स्कूटर खड़ा मिल गया। हालांकि लुटेरे उसमें रखी नकदी को निकालकर ले गए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
पचास हजार का ईनाम घोषित
डीआईजी इरशाद वली के अनुसार एडीजी ए सांई मनोहर ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर तीस हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की है। वहीं व्यापारी की ओर से इस मामले में बीस हजार का ईनाम घोषित किया है। आरोपियों के एहम सुराग हाथ लगे हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पहले बताए दस लाख थे गाड़ी में
पुलिस सूत्रों की माने तो फरियादी ने वारदात के बाद एक्टिवा की डिक्की में दस लाख रुपए की नकदी रखी होने की बात पुलिस से कही थी। बाद में उन्होंने बताया कि 2.76 लाख रुपए गाड़ी में मौजूद थे। अब पीडि़त का पुलिस से कहना है कि उसने गुससे में ज्यादा रकम बढ़ाकर बताई थी। वहीं पुलिस व्यापारी के कर्मचारियों सहित करीबियों से भी मामले में पूछताछ कर रही है। पुलिस को संदेह है कि रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved