• img-fluid

    शादी में जा रहे परिवार के साथ ट्रेन में लूट, मदद के नाम पर जेवरों से भरा बैग ले उड़ा

  • February 23, 2024

    इंदौर। ट्रेन में बैग उड़ाने की घटनाएं यूं तो आए दिन सामने आती हैं, लेकिन एक चोर एक नया तरीका अपनाते हुए मदद के बहाने शादी में जा रहे परिवार का बैग ले उड़ा। दो दिन पहले इंदौर के स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी अनिलकुमार जाधव निवासी राऊ अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने सूरत जा रहे थे। इंदौर से एक ट्रेन से वे रतलाम पहुंचे और फिर रतलाम से बांद्रा की ट्रेन में चढ़े, जहां एक महिला व पुरुष पहले से बैठे थे। उन्होंने उनके लिए जगह की और बैठने की व्यवस्था की।


    उनका बैग खुद की सीट पर रख दिया। जब रात 11 बजे सूरत आया तो वह व्यक्ति मदद के बहाने बैग लेकर उतरा और उनको कहा कि भीड़ है, नीचे उतरकर देता हूं। लेकिन वह अचानक भीड़ में गायब हो गया। परिवार उसे ढूंढ रहा था, इतने में ट्रेन चल दी। जब वह नहीं मिला तो परिवार सूरत जीआरपी थाने पहुंचा। यहां पुलिस ने फुटेज खंगाले तो बदमाश पहले एक गुमटी के पीछे छिपा दिखाई दिया और जैसे ही ट्रेन चली वह पीछे के डिब्बे में फिर चढ़ता दिखाई दिया। जाधव के अनुसार बैग में तीन लाख से अधिक के जेवर थे, जो चोरी हो गए। रेलवे एसपी इंदौर को भी फुटेज दे रहे हैं, क्योंकि बदमाश रतलाम में पहले से गाड़ी में बैठा था। फुटेज के आधार पर पुलिस उसका पता लगा सकती है।

    Share:

    राजकुमार ब्रिज पर 18 साल पहले हुए चर्चित दोहरे हत्याकांड के सभी आरोपी बरी

    Fri Feb 23 , 2024
    इंदौर। राजकुमार ब्रिज पर लगभग 18 साल पहले हुए चर्चित दोहरे हत्याकांड के सभी आरोपी कोर्ट से बरी हो गए। इसमें 13 आरोपी थे, जिनमें से दो की ट्रायल के दौरान मौत चुकी है। 28वें अपर सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र सोनी की कोर्ट में इस केस की ट्रायल चल रही थी। यह सनसनीखेज वारदात 17 सितंबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved