उज्जैन। दक्षिण विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों की सूरत अब बदलने वाली है, क्योंकि 100 करोड़ रुपए की राशि के टेंडर मंजूर हो चुके हैं और बरसात के बाद इन सड़कों का निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा। इसे लेकर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री डॉ. यादव का नागरिक अभिनंदन किया। दक्षिण क्षेत्र में 100 करोड़ रुपए की लागत से आठ सड़कों के निर्माण के टेंडर हो चुके हैं और अब काम शुरू हो जाएगा। इन सड़कों में जवासिया से फतेहाबाद चंद्रावतीगंज रोड, चंदूखेड़ी से खेमासा, लेकोड़ा नीलकंठ फतेहाबाद से जिरोलिया, तालोद से बूचाखेड़ी सवलपुर मार्ग, रत्नाखेड़ी से बमोरा मार्ग, निमनवासा से करोंदिया मार्ग, अजराना से कंडारी या मार्ग, तालोद से खेमासा मार्ग तक की 8 सड़कें लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से बनाने के टेंडर मंजूर हो चुके हैं और बारिश के बाद काम शुरू हो जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved