इंदौर (Indore)। आज रात निकलने वाले चल समारोह की तैयारी पुलिस, प्रशासन, निगम सहित अन्य सरकारी अमले ने कर ली है। मध्य क्षेत्र के सभी प्रमुख मार्ग 4 बजे से वाहनों के लिए बंद हो जाएंगे और सिर्फ पैदल ही आया-जाया जा सकेगा। 6 बजे से झांकियों और अखाड़ों का कारवां चिकमंगलूर चौराहा से शुरू होगा। साढ़े 6 हजार हेलोजन और मेटल लाइटों से पूरा झांकी मार्ग जगमगा जाएगा और सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता रखी गई है। निगमायुक्त ने एक आदेश जारी कर सुलभ शौचालयों को रातभर खुला रखने को भी कहा है, ताकि झांकी देखने आने वाले लोगों को इस सुविधा का भी लाभ मिल सके।
कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस वर्ष भी खजराना गणेश मंदिर, इंदौर विकास प्राधिकरण, होप टेक्सटाइल (भण्डारी) मिल, नगर निगम, कल्याण मिल, स्पूतनिक ट्यूटोरियल एकेडमी और मालवा मिल, स्वदेशी मिल, राजकुमार मिल तथा हुकमचंद मिल, जय हरसिद्धी मां सेवा समिति सहित अन्य संस्थाओं की झांकियां निकलेंगी। एक संस्थान की दो या तीन झांकियां रहेंगी, जो आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ स्वचलित होंगी। झांकियों के साथ अखाड़े भी रहेंगे।
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि चल समारोह के मद्देनजर शहर में कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, साथ ही साफ-सफाई, प्रकाश और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था भी की गई है। जुलूस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था संबंधी निगरानी के लिए वॉच टावर बनाए गए हैं। इन वॉच टावर्स पर चिकित्सकों को भी तैनात किया जाएगा, साथ ही प्रमुख स्थानों पर मय चिकित्सक के एम्बुलेंस भी तैनात रहेगी। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी लगातार निगरानी की जाएगी। चल समारोह में शराब पीकर आने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस द्वारा ब्रीथ एनेलाइजर के माध्यम से जांच की जाएगी। पहले क्रम में खजराना गणेश मंदिर, इसके बाद इंदौर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, होप टेक्सटाईल (भण्डारी मिल), कल्याण मिल, मालवा मिल व अन्य झांकियां शामिल रहेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved