• img-fluid

    ड्रेनेज के लिए सडक़ें खोदी, मरम्मत नहीें की, 6 लाख की पेनल्टी

  • May 08, 2024

    स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में बिछाई जा रही है ड्रेनेज की नई लाइनें, दो फर्मों को सुधार के लिए दिए थे नोटिस

    इंदौर। मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के तहत ड्रेनेज (drainage) की नई लाइनेें (new lines) बिछाने का काम शुरू किया गया है। इसके चलते अब तक 25 से 30 इलाकों में सड़क़ें (Roads) खोदी (dug) जा चुकी हैं। कई जगह काम पूरा हो चुका है और कई जगह जारी है। जिन स्थानों पर काम पूरा हो गया, वहां सडक़ों के सुधार कार्य के निर्देश दिए गए थे, लेकिन लापरवाही पर दो फर्मों पर 6 लाख रुपए की पेनल्टी (penalty) लगाई गई है। मध्य क्षेत्र की कई प्रमुख सडक़ों का ड्रेनेज के कारण कबाड़ा हो चुका है।


    मध्य क्षेत्र के इलाकों में वर्षों पुरानी ड्रेनेज लाइनों को बदलने और नई बड़ी लाइनों से जोडऩे का काम शुरू किया गया था। इसके चलते सबसे पहले मच्छी बाजार, गौतमपुरा, आड़ा बाजार, पंढरीनाथ, कबूतरखाना, यशवंत रोड, राम-लक्ष्मण बाजार सहित राजमोहल्ला, जवाहर मार्ग, यशवंत रोड पर यह काम शुरू किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक इसके लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने तीन अलग-अलग फर्मों विक्ट्री वन, लैंडमार्क और ईश्वरसिंह की फर्म को काम सौंपे थे। तीन अलग-अलग फर्मों को काम सौंपे जाने की यह कोशिश थी कि काम बारिश के पहले पूरे कर लिए जाएं, लेकिन अभी कई इलाकों में धीमी गति से ही काम चल रहा है। वर्तमान में कागदीपुरा, चौथी पल्टन पुलिस लाइन, साल्वी बाखल और कबूतरखाना की बैकलाइनों में काम चल रहा है। जिन स्थानों पर लाइन बिछाने के काम पूरे हो चुके हैं, वहां सडक़ों की मरम्मत के लिए संबंधित एजेंसियों को सुधार कार्य पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के चलते लापरवाही पर विक्ट्री वन और लैंडमार्क कंपनी को नोटिस जारी किए गए थे। उसके बावजूद सुधार कार्य पूरे नहीं होने पर तीन-तीन लाख की पेनल्टी लगाई गई।

    अब नई जगह नहीं शुरू होंगे काम
    जिन स्थानों पर ड्रेनेज लाइनों के लिए सडक़ें खोदी गई हैं, वहां बारिश के पहले तक काम पूरे करने की कोशिश चल रही है, ताकि बारिश के दौरान दिक्कतें न आएं। वर्तमान में राजमोहल्ला से लेकर चौथी पल्टन, छत्रीबाग, कागदीपुरा में चल रहे काम को जल्द से जल्द पूरा करने का टारगेट दिया गया है और अफसरों की टीमें मानीटरिंग भी कर रही हैं, ताकि वहां नई लाइनें बिछाने के काम बारिश के पहले पूरे हो सकें। बारिश के चलते आने वाले दिनों में अब नए स्थानों पर कहीं भी काम शुरू नही किया जाएगा। बारिश बाद सुभाष चौक, तिलकपथ और उसके आसपास के क्षेत्रों में ड्रेनेज के काम फिर शुुरू कराए जाएंगे।

    Share:

    हाथीपाला पुल का काम हुआ बंद, कब्जे भी नहीं हटे

    Wed May 8 , 2024
    मध्य क्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण पुल डेढ़ साल से बंद पड़ा है, वाहन चालक भी हो रहे हैं परेशान इन्दौर। पिछले डेढ़ सालों से हाथीपाला पुल (Hathipala bridge) का काम ( work) चल रहा था, जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है और अब एजेंसी (agency) ने काम ही बंद ( stopped) कर दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved