20 हजार ग्रामीणों की राह सुखद होगी… 11 किमी मार्ग की 6 माह में मरम्मत
इंदौर। इंदौर (Indore) के पश्चिम क्षेत्र (West Zone) में तेजी से चल रहे विकास कार्यों (Development Works) का लाभ अब क्षेत्र से जुड़े गांवों (Villages) को भी मिल सकेगा। इसके लिए तकरीबन 6 गांवों की बदहाल सडक़ों को पक्की कर एयरपोर्ट ( Airport) के मुख्य मार्ग से जोड़ा जाएगा।
एयरपोर्ट से नावदा (Navada) व धार रोड (Dhar Road) को जोडऩे वाले मार्ग के आसपास की ग्रामीण क्षेत्र (Rural Area) की सडक़ें भी सरपट होंगी। पीडब्ल्यूडी द्वारा दो सप्ताह में इसकी शुरुआत कर रिजलाय, तफा, बोरसी बोरिया और रोलाय मार्ग (Rollai Marg) की न केवल मरम्मत की जाएगी, बल्कि डामर की नई लेयर डालकर 6 महीने में सरपट मार्ग तैयार कर दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एसएन सोनी ने बताया कि विभाग द्वारा 1 करोड़ रुपए की लागत से इस ग्रामीण मार्ग को दुरुस्त कर सरपट करने से पश्चिम क्षेत्र के आधा दर्जन गांव और इनसे जुड़े तकरीबन एक दर्जन अन्य गांवों के लगभग 20 हजार लोगों की राह आसान होगी।
दूध, सब्जी और फूल उत्पादकों को लाभ
बोरसी बोरिया (Borsi Boriya) के साथ आसपास के एक दर्जन गांवों के लोग इस सडक़ के सरपट होने से 20 से 30 मिनट में एयरपोर्ट व शहरी सीमा में पहुंच पाएंगे। यहां पर ज्यादातर किसान गुलाब (Gulab), गेंदा (Marigold), नवरंग (Navrang) के फूलों के साथ सब्जी व दूध उत्पादक हैं, जिन्हें सुबह जल्दी शहर की ओर आना होता है। मार्ग की मरम्मत के बाद किसानों की राह आसान होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved