भोपाल। राजधानी में लगातार हो रही बारिश से हर तरफ पानी-पानी हो गया है। सड़क हो या घर सब जगह पानी भरा हुआ है। घरों में पानी भरने के कारण लोग दूसरों के यहां पनाह लिए हुए हैं। कई कॉलोनियों में पिछले 24 घंटे से पानी भरा हुआ है। कई क्षेत्रों में नालों की कीचड़ और कचरा घरों में भर गया है। लोग अब घर से कीचड़ और कचरा निकालने में जुटे हुए हैं। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 घंटे से जारी बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। कई इलाकों में पानी घरों में घुस गया है। ऐसे में लोग रातभर सामान समेटते और खुद बचाते रहे। निचले इलाकों में लोगों ने बारिश से बिगड़े हालात के बाद लगातार दूसरी रात जागकर बिताई। रविवार सुबह 5.30 बजे तक 112 मिलीमीटर यानि 4 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। 24 घंटे की बात करें तो अब तक राजधानी में करीब 8 इंच बारिश हो चुकी है। भानपुर स्थित शिवनगर समेत पुराने शहर के कई घरों में पानी भरा गया। सैफिया कॉलेज रोड हर बार की तरह इस बार भी लबालब रही। घोड़ा नक्कास रोड, गिन्नौरी सड़क पर भी पानी के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
भदभदा के सभी 11, केरवा के 8, कलियासोत के 13 गेट खुले रहे
भोपाल-सीहोर में बारिश के कारण भदभदा के सभी 11 गेट खोलने पड़े। इससे स्थिति बिगड़ी तो शनिवार रात 12 बजे कलियासोत के दो गेट खोले गए। बाद में शनिवार शाम तक सभी 13 गेट खोले जा चुके थे। देर रात 1:30 बजे तक भदभदा के सभी 11, कलियासोत के 13 और केरवा के 8 गेट खुले रहे।
इंडस कॉलोनी में 7 फीट तक पानी भरा
शहर में बारिश का कहर इतना ज्यादा है कि बावडिय़ा कला इलाके की इंडस एंपायर पार्क कॉलोनी में कलियासोत नदी का पानी घुस गया। यहां पर 7 फीट तक पानी भरा। कॉलोनी के कई घरों की एक मंजिल तक डूब गई। यहां पर एसडीआरएफ को नाव चलानी पड़ी। पांच परिवारों को नाव की मदद से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
एक सैकड़ा कॉलोनियों में गुल रही बिजली
शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण 100 से ज्यादा कॉलोनियों में 5 घंटे तक बिजली गुल रही। कई ट्रांसफार्मर्स, बिजली लाइन के जंपर, इंसुलेटर भी खराब हुए। कलियासोत डैम के गेट खुलने के बाद पानी भरने से स्थानीय प्रशासन द्वारा बी सेक्टर दामखेड़ा के छह ट्रांसफार्मरों से बिजली सप्लाई बन्द कराई गई। इससे करीब 15 हजार आबादी प्रभावित हुई। बारिश के कारण लगातार जलस्तर बढऩे से इन ट्रांसफार्मरों से बिजली सप्लाई चार घंटे तक बहाल नहीं की जा सकी। बांसखेड़ी में 33केवी क्षमता की बिजली लाइन का एक खंभा गिरने से बिजली सप्लाई बाधित रही। आकृति ईको सिटी के पास हाईटेंशन लाइन का जंपर खराब होने से सलैया स्थित प्यारेलाल खंडेलवाल परिसर समेत आसपास के इलाके में 5 घंटे बिजली गुल रही। उपनगर कि मैं निरंतर 2 दिन से हो रही वर्षा से यहां की कई निचली बस्तियों में भी पानी भर गया है। हालांकि नगर निगम का अमला दिन रात जलभराव वाली बस्तियों में जाकर पानी निकासी का इंतजाम कर रहा है। रात हुई तेज वर्षा से पंजाब नेशनल बैंक रोड पर रहने वाले कई लोगों के घरों में पानी घुस आया जिससे उनका घरेलू सामान नष्ट हो गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved