img-fluid

फिर खुदेगी कई क्षेत्रों की सडक़ें, बिछेंगी नई लाइनें

April 16, 2023

  • 40 से ज्यादा स्थानों पर बड़ी लाइनें बिछाने के लिए शुरू होगा कार्य

इन्दौर (Indore)। शहर के कई स्थानों वर्षों पुरानी नर्मदा लाइनों को बदलने के कार्य आने वालेे दिनों में शुरू किए जाएंगे और इसके लिए थोकबंद टेंडर जारी किए गए हैं। कई मेन लाइनें हैं, जो खस्ताहाल हैं और कई क्षेत्रों में गंदा पानी आने की शिकायतें भी आ रही है। स्नेहलतागंज और राजबाड़ा के आसपास के इलाके, गोराकुंड और सीतलामाता बाजार से लेकर मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में गंदा पानी आने की शिकायतें आ रही हैं। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि बड़ा गणपति से कृष्णपुरा तक की सडक़ के लिए कार्य किए गए थे, वहां गलती से कुछ लाइनों के कार्य नहीं हो पाए हैं एवं यही हाल इमली बाजार में बनाई जा रही सडक़ को लेकर भी है।

इसी के चलते नगर निगम अब कई क्षेत्रों में नर्मदा की बड़ी लाइनें बदलने का काम शुरू करने जा रहा है, इसके लिए करीब 40 से ज्यादा स्थानोंं पर काम शुरू होने हैं और इनके टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इनमें कई जगह 65 एमएम तो कई जगह 50 एमएम की लाइनें भी हैं, जिन्हें पूरी तरह बदला जाएगा। मेन लाइनें बदलने के बाद गंदे पानी की दिक्कतें दूर हो सकेगी।


इन क्षेत्रों में होंगे काम
नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों के मुताबिक वार्ड 48 के कारसदेव मंदिर, खटीक मोहल्ला, मुराई मोहल्ला, बलाई मोहल्ला, बड़ी ग्वालटोली, पारसी मोहल्ला आदि क्षेत्रो में कई नर्मदा लाइनें बदली जाएंगी, वहीं वार्ड 56 के जावरा कम्पाउंड, भोपाल कम्पाउंड, धार कोठी, वार्ड 9 के अंतर्गत खासगी का बगीचा, कुम्हारखाड़ी और वार्ड 68 में छत्रीपुरा मेनरोड, कागदीपुरा के साथ वार्ड 10 और 34 में भी नर्मदा लाइनें बदले जाने के काम शुरू होंगे।

Share:

मोबाइल पर बिजली बिल, कइयों के पास वाट्सएप ही नहीं

Sun Apr 16 , 2023
इन्दौर (Indore)। बिजली कंपनी में पिछले 6 महीने से कागज के बिजली बिल देना बंद कर दिए थे, जिसके बाद उपभोक्ताओं को मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से बिल उपलब्ध कराया जा रहा था। ज्यादातर उपभोक्ता इस प्रणाली से असंतोष जाहिर कर चुके थे। अब कंपनी ने व्हाट्सएप पर बिजली बिल पहुंचाने की शुरुआत कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved