इंदौर। नगर निगम (municipal Corporation) ने स्मार्ट सिटी एरिया (smart city area) में पानी की चार टंकियों से 24 घंटे पानी सप्लाय की योजना (water supply plan) पर काम शुरू कर दिया है। इसके चलते बंबई बाजार (Bombay market), टोरी कॉर्नर (tory corner), छत्रीबाग सहित (including Chhatribagh) कई इलाकों में सडक़ें खोदकर लाइनें बिछाई जा रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि करीब पैंतीस से ज्यादा स्थानों पर यह कार्य चलेंगे।
नगर निगम ने शुरुआती दौर में स्मार्ट सिटी क्षेत्र (smart city area) की चार पानी की टंकियों सुभाष चौक, हरसिद्धि, छत्रीबाग (Subhash Chowk, Harsiddhi, Chhatribagh) और जिंसी से 24 घंटे पानी सप्लाय की योजना बनाई थी। इसके लिए सुभाष स्कूल बड़ा गणपति पर सम्पवेल बनाया जा रहा है। यशवंत सागर का पानी 24 घंटे इन टंकियों के माध्यम से रहवासी क्षेत्रों में सप्लाय किया जाएगा। हालांकि शुरुआती दौर में यह प्रयोग चार टंकियों वाले क्षेत्रों में किया जाएगा।
अगर यह प्रयोग सफल रहा तो इसे कुछ अन्य क्षेत्रों में भी लागू किए जाने की योजना है। निगम ने इसके लिए प्रोजेक्ट अमृत (Project Amrit) के तहत काम कर रही फर्मों को जिम्मेदारी सौंपी है। अफसरों के मुताबिक अभी तक उक्त लाइनों के लिए टोरी कॉर्नर, बंबई बाजार, पंढरीनाथ, आड़ा बाजार, हरसिद्धि, कड़ावघाट और मच्छी बाजार के कुछ इलाकों में कार्य शुरू कराए गए हैं। वहां कार्य पूरे होने के बाद कुछ अन्य क्षेत्रों में भी इसी प्रकार काम शुरू कराया जाएगा। करीब 35 से ज्यादा स्थानों पर लाइनें बिछाने के काम होंगे। उसके बाद उन्हें पहले से बिछी लाइनों से कनेक्ट किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved