इंदौर। बड़ा गणपति से कृष्णपुरा तक सडक़ के हिस्से में कई जगह काम चल रहा है, लेकिन अभी भी कई बाधाओं के कारण काम अटका पड़ा हुआ है। कल कड़ाबीन में एक और धर्मस्थल को शिफ्ट किया गया। अभी वहां चार बड़ी बाधाएं और बरकरार हैं, जिसके लिए रहवासियों से बातचीत चल रही है।
कृष्णपुरा क्षेत्र में ड्रेनेज लाइन डालने के लिए पुल के हिस्सों में काम चल रहा है और सडक़ का हिस्सा पुल के पहले तक ही बनाया जाएगा। इसके लिए वहां कई दिनों से रास्ता बंद कर काम चल रहा है। धीमी गति से चल रहे काम के कारण रोज वाहन चालकों की फजीहत हो रही है, क्योंकि वीर सावरकर जाने वाले मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव रहता है और वहां सुबह से शाम तक पुलिसकर्मी नहीं रहने के कारण स्थिति और बिगड़ती है। अब निगम द्वारा बड़ा गणपति और कड़ाबीन क्षेत्र में सडक़ का काम पूरा होने के बाद वहां फुटपाथ बनाकर टाइल्स लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। कई हिस्सों में फुटपाथ तैयार कर दिए गए हैं।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारी डीआर लोधी के मुताबिक कल नेमीनाथ चौराहे के समीप बने एक धर्मस्थल को समीप ही खाली जगह पर शिफ्ट किया गया। वहां निगम द्वारा नया धर्मस्थल बना दिया गया। पुराने धर्मस्थल का हिस्सा सडक़ की जद में आ रहा था। अब इस सडक़ पर चार और धर्मस्थलों की बाधाएं हैं। इनमें सबसे ज्यादा काम रामद्वारा क्षेत्र में प्रभावित हो रहा है। वहां मंदिर का हिस्सा और उसके सामने का हिस्सा सडक़ की चपेट में है, लेकिन निगम की रहवासियों के साथ हुई बातचीत अब तक सफल नहीं हुई है।
इमली बाजार में लाइनें बिछाने का काम शुरू
इमली बाजार से राजबाड़ा के बीच स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा सडक़ निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। इसके लिए कई दिनों से अलग-अलग हिस्सों में सडक़ खुदाई के कार्य चल रहे थे, जो कई हिस्सों में पूरे कर लिए गए। अब वहां अंडरग्राउंड लाइनों के लिए काम शुरू कर दिया गया है। वहां डक्ट बनाए जाएंगे, ताकि लाइनें वहां शिफ्ट की जा सकें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved