img-fluid

पंजाब में प्लास्टिक से बनेंगी सड़क, बठिंडा नगर निगम का ये है पूरा प्लान

October 29, 2022

डेस्क: भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा प्लास्टिक अवशेष के निपटारे और इसके विकास कार्यों में प्रयोग को सुनिश्चित बनाने की कोशिशों के चलते बठिंडा नगर निगम ने एक नया पहल करते हुए प्लास्टिक अवशेष से सड़कें बनाने का काम शुरू किया है.

पंजाब सरकार में मंत्री इन्दरबीर सिंह निज्जर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बठिंडा नगर निगम स्टाफ द्वारा सड़क के निर्माण में प्लास्टिक के प्रयोग की शुरुआत से प्लास्टिक के अवशेष का सार्थक समाधान भी ढूंढ लिया गया है और इससे लागत भी कम आती है.

उन्होंने बताया कि बठिंडा में जुझार सिंह नगर रोड बाजवा घर से मेन गली तक और गली नंबर 3- ए जुझार सिंह नगर में प्लास्टिक अवशेष के प्रयोग से सडक़ का निर्माण किया गया है. इसके अलावा गली नंबर 3 बी जुझार सिंह नगर में प्लास्टिक के प्रयोग से सड़क का निर्माण किया गया है.


प्लास्टिक से सड़क बनाने में आएगी कम लागत
उन्होंने बताया कि 1000 रनिंग फुट लम्बी सड़क के निर्माण में बिटूमन में 8 प्रतिशत प्लास्टिक अवशेष के प्रयोग से सडक़ का निर्माण किया गया है. स्थानीय सरकार संबंधी मंत्री ने बताया कि प्लास्टिक का प्रयोग सडक़ों के निर्माण के लिए करने से प्लास्टिक अवशेष की समस्या का निपटारा करने में सफलता मिलेगी, जिससे पर्यावरण को साफ़-सुथरा और प्रदूषण रहित बनाया जा सकेगा.

उन्होंने बताया कि इससे सड़कों को पहले की अपेक्षा बढ़िया क्वालिटी का बनाया जा सकेगा. इसके साथ ही सड़कें बनाने की लागत भी कम आएगी. उन्होंने बताया कि इसके तत्काल नतीजे सन्तोषजनक हैं. जल्द ही और कमेटी/कॉर्पोरेशन में प्लास्टिक का प्रयोग सड़कों के निर्माण कार्यों में किया जाएगा.

Share:

आतंकवाद के खिलाफ जंग में भारत का बड़ा कदम, यूएन ट्रस्ट को देगा आर्थिक मदद

Sat Oct 29 , 2022
नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र परिषद की काउंटर टेररिज्म कमेटी (CTC) के सम्मेलन के दूसरे दिन भारत ने एक बड़ी घोषणा की है. भारत की ओर से आतंकवाद से निपटने के लिए इस वैश्विक फोरम पर पांच लाख डॉलर का स्वैच्छिक योगदान दिया जाएगा. यह फंड आतंकवाद से निपटने में इस्तेमाल किया जाएगा. विदेश मंत्री एस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved