उज्जैन। ग्राम झिरोलिया से फतेहाबाद और नीलकंठ से लेकोड़ा तक के मार्ग निर्माण का भूमिपूजन कल केबिनेट मंत्री द्वारा किया गया। यह मार्ग 1389 लाख की लागत से बनाया जाएगा और इससे तीनों गाँवों के रहवासियों को सुविधा मिलेगी। शनिवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को ग्राम झिरोलिया से फतेहाबाद और नीलकंठ से लेकोड़ा मार्ग का भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। लगभग1389 लाख रुपये की लागत से ग्राम झिरोलिया से फतेहाबाद और नीलकंठ से लेकोड़ा मार्ग का निर्माण किया जायेगा। यह मार्ग लगभग 12.38 किलो मीटर लम्बा बनाया जायेगा। इस मार्ग के बन जाने से स्थानीय निवासियों को बहुत सुविधा होगी तथा गांवों की आपस में कनेक्टिविटी बढ़ेगी। मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि आज हम सबके लिये अत्यन्त हर्ष का विषय है। काफी समय से उक्त गांवों में पक्की सड़क बनाये जाने की जरूरत थी। पक्का मार्ग बनने से स्थानीय नागरिकों को आवागमन में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी।
आने वाले समय में फतेहाबाद रेलवे लाइन भी डबल करने का प्रयास किया जाएगा। सरकार द्वारा निरन्तर आमजन के लिए विकास के कार्य किए जा रहे हैं। मंत्री डॉ.यादव ने ग्राम नीलकंठ में स्थानीय नागरिकों की मांग पर शीघ्र ही वहां शासकीय प्राथमिक विद्यालय प्रारम्भ करने का आश्वासन दिया। ग्राम तालोद से चंद्रावतीगंज तक का मार्ग भी शीघ्र निर्मित होगा। उन्होंने निर्माणकर्ता एजेन्सी के अधिकारी को निर्देश दिए कि मार्ग निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अतिरिक्त चंद्रावतीगंज से तालोद के बीच पडऩे वाली पुलिया को भी चौड़ा किया जाए। इस मौके पर मंत्री मोहन यादव हनुमान मन्दिर पर आयोजित सुन्दरकाण्ड के पाठ में शामिल हुए तथा तत्पश्चात भगवान की आरती की। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत पात्र महिलाएं अधिक से अधिक पंजीयन कराएं। आमजन के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सरकार हमेशा प्रयासरत है। नर्मदा का जल विभिन्न गांवों में पाईप लाइन के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। पर्याप्त पानी होने से सिंचाई के रकबे में वृद्धि हुई है। शीघ्र ही रमजानखेड़ी डेम का लोकार्पण भी किया जाएगा। ग्राम झिरोलिया में नल जल योजना शीघ्र-अतिशीघ्र लाई जाएगी। आने वाले समय में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह आयोजित किए जाएंगे। ग्रामीणजन विवाह के लिये शासन द्वारा निर्धारित आयु के विवाह योग्य अपने बालक और बालिका की सूची उपलब्ध करवायें। इस दौरान रवि वर्मा, रमेश वर्मा, शोभाराम मालवीय, करण सिंह पटेल, गांव के सरपंच और अन्य गणमान्य नागरिक तथा स्थानीय निवासी मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved