इन्दौर। इन्दौर-उज्जैन रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए आज से सिंगापुर टाऊनशिप सहित दर्जनों कालोनियों का रास्ता बंद कर दिया गया है। अब इन्हें करीब एक महीने तक नए रास्ते से गुजरना होगा। नए रास्ते पर भी इस तरह गिट्टियां बिछा दी गई हैं कि वहां वाहन फिसल रहे हैं। दोपहिया वाहन तो गिट्टी वाले रास्ते पर चल ही नहीं पा रहे हैं। वहीं तीन और चार पहिया वाहन भी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अगर बारिश शुरू हो गई तो यहां से निकलना मुश्किल हो जाएगा, ऐसे में काम जल्दी पूरा करना चाहिए।
इन्दौर-उज्जैन रेल लाइन को लेकर सिंगापुर टाउनशिप के पास बने अंडरपास को बंद करने की कवायद पिछले माह की जा रही थी, लेकिन स्थानीय विधायक और मंत्री तुलसी सिलावट ने रेलवे अधिकारियों से कहा था कि जब तक यहं पर वैकल्पिक मार्ग नहीं बनाया जाए, तब तक अंडरपास नहीं बनाया जाए, क्योंकि यहां दर्जनों कालोनियां हैं और उनके निकलने का ही एकमात्र रास्ता है। दूसरे रास्ते यहां से दूर है, इसके बाद रेलवे ने यहां एक वैकल्पिक मार्ग बनाकर आज से अंडरपास को बंद कर दिया। यहां रेलवे ने एक बड़ा बोर्ड भी लगा दिया, जिस पर लिखा है कि आज से यह अंडरपास कुछ दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। इसके पास एक वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है, जिस पर फिलहाल गिट्टी बिछाई गई है। इस गिट्टी पर दोपहिया वाहन के साथ-साथ तीन पहिया आटो और लोडिंग रिक्शा सहित चार पहिया वाहन फिसल रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर ऐसा ही रहा तो बारिश के दिनों में भारी परेशानी हो जाएगी, जब यहां कीचड़ होने लगेगा। यूं भी निचला रास्ता होने के कारण यहां पानी भर जाता है। ऐसे में लोगों को निकलना मुश्किल हो जाएगा। रहवासियों की मांग है कि वैकल्पिक मार्ग को कम से कम ऐसा बना दिया जाए कि वाहन चालक आसानी से निकल सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved