• img-fluid

    रोड स्वीपिंग मशीन से सड़कों की सफाई

  • June 09, 2023

    • नपाध्यक्ष ने दी शहरवासियों को सौगात

    सीहोर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर की सड़कों की सफाई अब रोड स्वीपिंग मशीन से होगी। मशीन शहर में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को ओर भी मजबूती देगी, इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, नगर पालिका सीएमओ योगेन्द्र पटेल सहित नगर पालिका के पार्षदों ने सफाई गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर शहर में सफाई के लिए रवाना किया।
    परिणाम बेहतर आने पर परिषद के द्वारा खरीदी की प्रक्रिया की जाएगी
    मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने बताया कि रोड स्वीपिंग मशीन की खास बात यह है कि मशीनों से सफाई करने से केवल कचरा ही नहीं बल्कि सड़क किनारे जमने वाले धूल भी साफ होंगा। रोड स्वीपिंग मशीन नगर परिषद क्षेत्र में वैक्यूम क्लीनर के जरिए सड़क के किनारे फुटपाथ के पास जमा होने वाले कचरा भी उठाएगी, यह कम समय में ज्यादा सफाई करेगी, बल्कि इससे सफाई का परिणाम भी बेहतर होगा। उन्होंने बताया कि दो माह के लिए ट्रायल पर इस मशीन को प्राप्त किया गया है, इसके परिणाम बेहतर आने पर परिषद के द्वारा खरीदी की प्रक्रिया की जाएगी।



    यातायात में बाधा आ सकती है
    नगर पालिका सीएमओ श्री पटेल ने बताया कि मशीन से साफ-सफाई का कार्य रात्रि नौ बजे से किया जाएगा। दिन में सड़कों पर आवाजाही के बीच रोड स्वीपिंग मशीन से सफाई करने पर यातायात में बाधा आ सकती है, इसलिए रात के समय मशीन से सफाई की जाएगी। सड़कों तथा रोड डिवाइडर किनारे कचरा, मिट्टी जमा होने पर यातायात में दिक्कत होती है। मशीन से सफाई करने पर संपूर्ण सड़क साफ होगी।

    Share:

    जल-जंगल-जमीन-पर्वत-नदियाँ बिक रहीं बाजार में : साहित्यकार

    Fri Jun 9 , 2023
    गंजबासौदा। सृजन परिदृश्य साहित्यकार संघ आर्यसमाज के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण सप्ताह के अन्तर्गत आर्य समाज मन्दिर परिसर में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शिक्षाविद तेजनारान श्रीवास्तव एवं संचालन चन्द्रकुमार तारन संपादक सॄजन परिदृश्य व्दारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ रचनाकार अनिल जैन गीतकार ने महानगरों के रहवासियों की त्रासदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved