img-fluid

Rajasthan के अलवर में अचानक धंसी सड़क, 2 सेकेंड में धरती में समा गया चलता डंपर

January 14, 2025

अलवर। राजस्थान (Rajasthan) के अलवर शहर (Alwar city) में चलता डंपर (Moving dumper) अचानक सड़क धंसने (Road Subsidence) से धरती में समा (Suddenly sank Ground) गया। सड़क धंसते ही 25 फीट चौड़ा और इतना ही गहरा गड्ढा बन गया। गड्‌ढे में डंपर के आगे का हिस्सा ऊपर और पीछे का पार्ट नीचे की ओर से था। इससे ड्राइवर की जान बच गई। ट्रक नेशनल हाईवे 248A से गुजर रहा थासुबह करीब 9 बजे हनुमान सर्किल से सूर्य नगर की ओर जा रहा डस्ट से भरा एक डंपर गड्ढे में धंस गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना वैशाली नगर पुलिस थाने व प्रशासन को दी गई। इसके बाद तहसीलदार जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची।


एसडीएम प्रतीक जुईकर ने बताया कि सुबह घटना की सूचना मिली थी, इसके बाद मौके पर रेवेन्यू डिपार्टमेंट टीम, पुलिस टीम व पीडब्ल्यूडी की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। उन्होंने बताया कि यह डंपर डस्ट से भरे होने के चलते ओवरलोड था, इसके लिए ज्यादा क्षमता वाली क्रेन की जरूरत थी, इसके बाद मौके पर एक बड़ी क्रेन व दो जेसीबी की मदद से डंपर की मिट्टी को खाली किया गया, लोड कम होने के बाद बड़ी क्रेन की मदद से डंपर को निकाला गया। इस दौरान ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोक गया।

वैशाली नगर थाने के हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह ने बताया कि फोन के जरिए थाने पर सूचना मिली थी कि जेएस फोर व्हील के पास एक डंपर गड्ढे में धंस गया. इस सूचना पर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मौके पर एक डंपर गड्ढे में धंस गया। यह डंपर डस्ट लेकर हनुमान सर्किल से सूर्य नगर को ओर जा रहा था। इस दौरान यह घटना हुई। इससे पानी की पाइप लाइन भी टूट गई।

उन्होंने बताया कि संभावना है कि यह पानी की पाइपलाइन लीकेज थी। इसके चलते सड़क धंस गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। ड्राइवर को हल्की चोट आई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। मौके पर ट्रैफिक सुचारू किया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के बाद डंपर का पिछला हिस्सा धंस गया।

हालांकि प्रशासन की ओर से बड़ी क्रेन बुलवाकर डंपर को बाहर निकलवाया गया। इसमें करीब 3 घंटे लगे। छोटी क्रेन से डंपर नहीं निकल पाने के चलते बड़ी क्रेन को मौके पर बुलाया गया, इसके बाद डंपर को बाहर निकाला गया। इस दौरान कुछ देर तक ट्रैफिक बाधित रहा।

Share:

US के नए प्रतिबंधों से रुका रूसी तेल का आयात, भारत-चीन के रिफाइनर परेशान

Tue Jan 14 , 2025
वॉशिंगटन। रूस (Russia) के तेल उत्पादकों और टैंकरों (Oil producers and tankers) पर अमेरिका (America) के नए प्रतिबंधों (New Sanctions) के बाद मॉस्को से जुड़े शीर्ष ग्राहकों को तेल आयात (Oil import stopped) रुक गया है। नतीजतन, चीन व भारतीय रिफाइनर (Indian and Chinese refiners) कच्चे तेल की आपूर्ति के लिए दुनियाभर में खोजबीन कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved