रायपुर। उपुल थरंगा (99 रन) के अलावा कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (33 रन, 3 विकेट, 2 कैच) के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका लेजेंड्स (Sri Lanka Legends) ने बुधवार रात यहां शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश लेजेंड्स (Bangladesh Legends) को 42 रनों से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
पांच मैचों में श्रीलंका की यह चौथी जीत है। उसके खाते में 15 अंक हो गए है और वह 12 अंकों के साथ अब तक शीर्ष पर विराजमान इंडिया लेजेंड्स को पीछे छोड़ चुका है। बांग्लादेश लेजेंड्स की यह लगातार तीसरी हार है।
श्रीलंका लेजेंड्स ने बांग्लादेश के सामने 181 रनों की मुश्किल चुनौती रखी थी, जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन ही बना सकी। उसकी ओर से मोहम्मद नजीमुद्दीन ने 41 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से सबसे अधिक 54 रन बनाए। खालिद मसूद 22 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद लौटे।
इससे पहले, श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 180 रन बनाए। इसमें उपुल थरंगा के शानदार 99 रन शामिल हैं। थरंगा ने 47 गेंदों का सामना कर 11 चौके औऱ 5 छक्के लगाए। श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही। 37 के कुल योग पर कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (33 रन, 23 गेंद, 6 चौके) आउट हुए। इसके बाद उनके साथी सनथ जयसूर्या (रिटायर्ड हर्ट, 4 रन) जांघ की मांसपेशियों में खिंचाब के कारण आगे नहीं खेल सके।
दिलशान की जगह लेने आए थरंगा तथा चमारा सिल्वा (24 रन, 24 गेंद, 2 चौके) ने सम्भलकर खेलते हुए स्कोर को 100 के करीब पहुंचाया। श्रीलंकाई टीम 100 के आंकड़े को छू पाती उससे पहले ही चमारा मोहम्मद रफीक की गेंद पर पदबाधा आउट हो गए। यह विकेट 96 के कुल योग पर गिरा। एक छोर पर थरंगा डटे हुए थे। उन्हें दूसरे छोर पर फरवेज महरूफ ( 12 रन, 13 गेंद, 1 चौका) से अच्छा साथ मिला। महरूफ 129 के कुल योग पर आउट हुए।
थरंगा ने अर्धशतक पूरा करने के बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और एक के बाद एक कई छक्के लगाते हुए शतक के करीब पहुंचते दिख रहे थे। ओवर हालांकि खत्म हो चले थे। थरंगा ने मुशफिकुर रहमान द्वारा फेंके गए पारी के अंतिम ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया। पारी की अंतिम गेंद पर थरंगा को शतक पूरा करने के लिए दो रन चाहिए थे लेकिन एक रन पूरा करने के बाद दूसरा रन लेते वक्त उनके साथी नुलान कुलासेकरा (1) रन आउट हो गये।
बांग्लादेश की ओर से कप्तान मोहम्मद रफीक, राजिन सालेह और मोहम्मद शरीफ ने एक-एक विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश के लिए नदीमुद्दीन और मेहराब हुसैन (27 रन, 26 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 57 रन जोड़े। मेहराब का विकेट गिरने के बाद श्रीलंकाई टीम ने रन गति पर लगाम लगा दी।
बांग्लादेश टीम 10 ओवर में 70 रनों तक भी नहीं पहुंच सकी। 85 रन तक जाते-जाते बांग्लादेश ने चार विकेट गंवा दिए। इनमें से तीन दिलशान ने लिए। इसके बाद बढ़ते नेट रन रेट के दबाव में बांग्लादेश खुलकर नहीं खेल सकी और लगातार तीसरी हार को मजबूर हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved