रायपुर। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सिरीज क्रिकेट टूर्नामेंट (Road Safety World Series Cricket Tournament) में भाग लेने के लिए इंडिया लिजेंड्स के कप्तान (India Legends Captain) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) रायपुर पहुंच गये हैं। युवराज सिंह, विरेंदर सहवाग, प्रज्ञान ओझा जैसे दिग्गज भी रात तक रायपुर पहुंच गये। इससे पहले प्रदेश के वन, आवास एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर और स्थानीय विधायकों ने शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।इंडिया लिजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर और दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह मंगलवार शाम 7.45 बजे की उड़ान से रायपुर पहुंचे। आयोजन से जुड़े अधिकारियों ने रायपुर हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। बाद में उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच नवा रायपुर के होटल मेफेयर पहुंचा दिया गया।
एक के बाद एक आई दो अन्य उड़ानों में इंडिया लिजेंड्स के चार और दिग्गज पहुंचे हैं। प्रज्ञान ओझा और नोएल डेविड रात 8.35 बजे की उड़ान से आए। वहीं मनप्रीत गोनी और विरेंदर सहवाग रात 8.45 बजे की उड़ान से रायपुर पहुंचे। अभी तक इंग्लैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंडिया लिजेंड्स के कई खिलाड़ी रायपुर पहुंच चुके हैं। होटल के कमरों में जाने से पहले सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ।इधर वन, आवास एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, रायपुर विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर ने नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर टूर्नामेंट आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। मोहम्मद अकबर ने परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा, आई जी डॉ. आनंद छाबड़ा, कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन, एस एस पी अजय यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह और टूर्नामेंट की आयोजक कंपनी प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप, मुंबई के अधिकारियों से बात कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा, काम ऐसा होना चाहिए कि यहां आने वाले खिलाड़ी और दर्शक सुखद अनुभूति लेकर जाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved