भोपाल। पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के अतिरिक्त महानिदेशक डी. सी. सागर ने बताया है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी ऑन रोड सेफ्टी सड़क सुरक्षा के संबंध में आमजन के अधिकार और कर्तव्य विषय पर छह दिवसीय ऑनलाइन कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ कमेटी अध्यक्ष एवं सुप्रीम कोर्ट के ेसेवानिवृत्त न्यायाधीश अभय मनोहर सप्रे ने आज सुबह 11 बजे किया। अपरान्ह 3 बजे पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जोहरी का की-नोट ऐड्रेस होगा। एडीजी सागर ने बताया कि ‘ए रोड मैप टू रोड सेफ्टी राइट्स एंड ड्यूटीजÓ विषय पर आयोजित छह दिवसीय ऑनलाइन कोर्स में मध्य प्रदेश पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से 12 बजे तक प्रथम सत्र होगा एवं 12:15 पर द्वितीय सत्र का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और आम व्यक्ति की सुरक्षा के मद्देनजर यातायात को सुगम बनाने के लिए विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved