img-fluid

कई हिस्सों में सडक़ बन गई, खजूरी बाजार से कृष्णपुरा के बीच डक्ट बनाने का काम शेष बचा

August 18, 2022

इमली बाजार में भी लाइन बिछना शुरू

इंदौर। बड़ा गणपति से कृष्णपुरा की सडक़ के लिए कई हिस्सों में अंडरग्राउंड लाइनों के लिए डक्ट बनाने का काम अधिकांश हिस्सों में पूरा कर लिया गया है, जबकि अभी खजूरी बाजार से कृष्णपुरा के बीच डक्ट बनाने का काम जारी है, जो एक माह में पूरा कर लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर इमली बाजार में सीवरेज की लाइन के लिए कार्य चल रहे हैं। पिछले दिनों वहां सारी बाधाएं रहवासियों ने खुद हटा ली थीं।

दो प्रमुख सडक़ों के कारण राजबाड़ा का यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और हर रोज वहां वैकल्पिक मार्गों के चक्कर में नए-नए प्रयोग से वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। पहले कृष्णपुरा के मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया गया था और वीर सावरकर मार्केट वाले मार्ग पर दोनों ओर से यातायात की इंट्री कर दी गई थी। अब दो दिन से राजबाड़ा से कृष्णपुरा जाने वाले हिस्से को फिर से खोल दिया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक बड़ा गणपति से खजूरी बाजार तक के हिस्से में कई जगह सडक़ बनाने का काम पूरा कर लिया गया तो कई जगह डक्ट बनाने का काम पूरा हो चुका है। अब सिर्फ खजूरी बाजार से कृष्णपुरा तक के 200 मीटर के हिस्से में डक्ट बनाने का काम तेजी से चल रहा है। रक्षाबंधन और 15 अगस्त की छुट्टी के चलते काम बंद था, जो कल से शुरू कराया गया है। उनके मुताबिक इमली बाजार क्षेत्र में भी सीवरेज लाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। मरीमाता से राजबाड़ा तक की सडक़ निगम दो हिस्सों में बना रहा है। पहला हिस्सा मरीमाता चौराहे से इमली बाजार चौराहे तक का है, जहां सडक़ों की खुदाई कर लाइनें बिछाने का काम चल रहा है। वहीं इमली बाजार में भी बाधाएं हटने के बाद अंडरग्राउंड लाइन बिछाने के काम तेजी से पूरे हो रहे हैं।


गोपाल मंदिर को संवारने का काम पूरा, अब ट्रस्ट को सौंपेंगे

गोपाल मंदिर को संवारने का काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत निगम द्वारा शुरू किया गया था और अलग-अलग शहरों के कारीगरों ने वहां तमाम कार्यों को अंजाम देते हुए पूरे मंदिर का कोना-कोना संवार दिया था। अधिकारी लोधी के मुताबिक वहां कार्य पूरा हो चुका है और अब लोकार्पण के बाद गोपाल मंदिर ट्रस्ट को सौंपा जाएगा।

Share:

इंदौर में अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा प्रवासी भारतीय सम्मेलन का

Thu Aug 18 , 2022
मेहमानों को ठहराने के लिए दो हजार से ज्यादा कमरे लगेंगे होटलों में – 5 से 12 जनवरी तक प्रशासन ने बाहरी बुकिंग भी रूकवाई – तैयारियां शुरू इंदौर।  संभवत: 9 और 10 जनवरी 2023 को इंदौर (Indore) में जो प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Sammelan)  आयोजित किया जा रहा है वह इंदौर के इतिहास […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved