उज्जैन। दो दिन बाद दीपावली पर्व है और शहर की सड़कों पर दीपावली के सजावटी तथा अन्य सामग्रियों की दुकानें सज गई हैं। टॉवर से शहीद पार्क तक भी रंगोली और अन्य सजावटी सामानों की दुकानें फुटपाथ पर लग गई हैं और इसके बाद सड़क पूरी तरह बंद कर दी गई है।
फ्रीगंज क्षेत्र में दीपावली का बाजार पूरी तरह से सजकर तैयार हो गया है और टॉवर से लेकर शहीद पार्क तक पैदल निकलना भी मुश्किल हैं क्योंकि मार्ग के दोनों ओर दीपावली पर सजावट के लिए उपयोग आने वाली सामग्रियों की दुकानें सज गई हैं और इसी के चलते प्रशासन ने टॉवर से शहीद पार्क तक जाने वाले मार्ग पर बैरिकेटिंग कर दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved