इन्दौर। राजबाड़ा से कृष्णपुरा (Rajbara to Krishnapura) छत्री तक की पौने दो किलोमीटर की अत्यधिक चौड़ी सडक़ के लिए नगर निगम (municipal Corporation) ने 180 दिन निर्धारित किए हैं और आज राजबाड़ा (Rajbara), मल्हारगंज और बड़ा गणपति (Malharganj and Bada Ganpati) पर टाइमर लगाए जाएंगे।
पिछले कई दिनों से बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक की सडक़ के लिए बाधाएं हटाने की मशक्कत चल रही थी और अब अलग-अलग क्लीयर साइड वाले हिस्सों में निगम ने निर्माण एजेंसी से काम भी तेजी से शुरू कराया है। अंडरग्राउंड लाइनों (underground lines) के लिए डक्ट बनाने का काम पूरा करने के बाद अब कई हिस्सों में पुरानी सडक़ें खोदकर वहां नए बेस तैयार किया जा रहा है।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project) के कार्यपालन यंत्री डी.आर. लोधी (Executive Engineer D.R. Lodhi) के मुताबिक आज दोपहर में बड़ा गणपति से कृष्णपुरा तक की सडक़ के निर्माण के लिए तीन स्थानों पर टाइमर लगाए जाएंगे, जिनमें 180 दिनों की अवधि में सडक़ निर्माण कार्य पूरा करने की चुनौती रहेगी। एक टाइमर राजबाड़ा (Timer Rajwada) पर, दूसरा मल्हारगंज थाने (Malharganj Police Station) के समीप और तीसरा बड़ा गणपति में लगेगा। आज से वहां तेजी से काम शुरू कराने की तैयारी है, ताकि निर्धारित समयावधि में पौने दो किमी की सडक़ का काम पूरा हो सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved