img-fluid

परदेशीपुरा में सडक़ धंसी, अब लिकेज ढूंढने के लिए पूरे क्षेत्र की सडक़ें खोदेंंगे

February 09, 2023

इन्दौर (Indore)। कल परदेशीपुरा मुख्य मार्ग (Pardeshipura Main Road) की सडक़ का एक बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया। आसपास के रहवासियंों ने माजरा देखा तो वह घबरा गए। उन्होंने निगम अफसरों को फोन लगाकर मामले की सूचना दी। वहां बड़े गड्ढे के कारण किसी प्रकार की कोई जनहानि न हो, इसके लिए आसपास वाहन खड़े कर दिए गए थे। सडक़ धंसने का कारण नर्मदा की मेनलाइन से लिकेज होने की बात सामने आ रही है, जिसके लिए पूरे क्षेत्र में अलग-अलग हिस्सों में सडक़ खोदी जाएगी।

परदेशीपुरा रोड नं. 6 पर कल अचानक मुख्य सडक़ का काफी हिस्सा अचानक भरभराकर जमीन में धंस गया और रहवासियों की शिकायत के बावजूद निगम के अफसर काफी देरी से वहां पहुंचे। जिस स्थान पर सडक़ का हिस्सा धंसा है, वहां नीचे नर्मदा की मेनलाइन गुजर रही है और नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने झोनल अधिकारियों के साथ वहां निरीक्षण किया। पहले दौर में तो अफसर समझ नहीं पा रहे थे कि सडक़ धंसने का मूल कारण क्या है।


अधिकारियों ने कुछ कर्मचारियों को वहां गड्ढों के आसपास के हिस्सों में पड़ताल करने उतारा तो पता चला कि नर्मदा की लाइनें कुछ जगह से लिकेज हैं। अब परदेशीपुरा मुख्य लाइन के आसपास की सडक़ के हिस्सों में खुदाई के कार्य शुरू किए जाएंगे, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहां लिकेज है। नर्मदा प्रोजेक्ट ने इसके लिए रामकी कंपनी की टीम को जिम्मेदारी सौंपी है। जिस जगह सडक़ धंसी है, वहां आसपास के हिस्सों में निगम द्वारा बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं।

Share:

मुकेश अंबानी के दाएं हाथ हैं 'मोदी', रिलायंस के हर फैसले में होता है इनका हाथ

Thu Feb 9 , 2023
नई दिल्ली: गौतम अडानी के अडानी ग्रुप और मुकेश अंबानी की रिलायंस की सफलता के पीछे Modi का हाथ बताया जाता है. देश और दुनिया का मानना है कि जब से मोदी सत्ता में आए हैं तब से दोनों अरबपतियों ने सफलता की नई गाथा लिखी है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मोदी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved