• img-fluid

    केरल में भीषण सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में 9 लोगों की मौत, 40 घायल

  • October 06, 2022

    पलक्कड़ । केरल (Kerala) में आज सुबह-सुबह दो बसों (buses) के बीच भीषण टक्कर में नौ लोगों की दर्दनाक मौत (Death) हो गई और 40 घायल हो गए। हादसा पलक्कड़ जिले (Palakkad District) के वडक्कनचेरी में उस समय हुआ जब दो तेज रफ्तार बस आमने-सामने टकरा गईं। जानकारी के मुताबिक बस एर्नाकुलम के मुलंथुरुथी में बेसलियस स्कूल के छात्रों (students) को लेकर आ रही थी लेकिन पलक्कड जिले के वडक्कनचेरी में केएसआरटीसी की बस से टकरा गई। इस घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई।


    कार को ओवरटेक करने के चक्कर में हुई दुर्घटना
    पर्यटक बस ने नियंत्रण खो दिया और एक कार को ओवरटेक करते समय केएसआरटीसी बस के पीछे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। नियंत्रण खोने के बाद पर्यटक बस पास के दलदल में जा गिरी। हादसा वालयार-वडक्कनचेरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंजुमूर्ति मंगलम बस स्टॉप के पास हुआ।

    छात्र, शिक्षक समेत कुल 49 लोग सवार थे
    गुरुवार की सुबह लगभग एक बजे के बाद हुई इस दुर्घटना में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 28 अन्य मामूली रूप से घायल हो गए। पर्यटक बस में बस के 41 छात्र, पांच शिक्षक और दो कर्मचारी सवार थे। केएसआरटीसी बस में 49 यात्री सवार थे।

    हताहतों की संख्या बढ़ने की संभावना
    मृतकों में केएसआरटीसी बस के तीन और पर्यटक बस के पांच यात्री शामिल हैं। छह पुरुषों और तीन महिलाओं की मौत हुई है। मृतकों में त्रिशूर के केएसआरटीसी यात्री रोहित राज (24) और कोल्लम के ओ अनूप (22) और स्कूल कर्मचारी नैन्सी जॉर्ज और वीके विष्णु शामिल हैं। पुलिस ने जानकारी दी है कि हादसे में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। घायलों को पलक्कड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव अलथूर और पलक्कड़ अस्पतालों में हैं। त्रिशूर अस्पताल में 16 घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें हरिकृष्णन (22), अमेया (17), श्रद्धा (15), अनीजा (15), अमृता 915), थानश्री (15), हाइन जोसेफ (15), आशा (40), जेनेमा शामिल हैं। (15), अरुणकुमार (38), ब्लेसन (18), एल्सिल (18) और एल्सा (18)।

    Share:

    आज से लग रहा है 'पंचक', गलती से भी न करें ये कार्य, उठाना पड़ सकता है नुकसान

    Thu Oct 6 , 2022
    डेस्क। सनातन धर्म में कोई भी शुभ कार्य करने से पहले पंचांग में तिथि, नक्षत्र, योग, मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है। मान्यता है कि यदि कोई भी कार्य शुभ मुहूर्त देखकर किया जाए तो वह शुभ फलदायक तो होता है साथ ही सफलता मिलने की संभावना भी ज्यादा रहती है। ऐसे पांच दिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved