• img-fluid

    झाबुआ में सड़क हादसा, स्कूल बस से टकराई दूसरी बस, कई बच्चे घायल

  • November 19, 2022

    झाबुआ। जिले के उज्जैन-अहमदाबाद नेशनल हाईवे (Ujjain-Ahmedabad National Highway) पर बाछीखेड़ा फाटक के समीप कल्पतरु स्कूल की बस शनिवार सुबह फाटे पर खड़ी एक अन्य बस से टकरा जाने से बस में बैठे कुछ स्कूली बच्चों को चोंटें आई, जिन्हें पेटलावद के शासकीय अस्पताल (Government Hospital) ले जाया गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन घटना स्थल और पेटलावद अस्पताल पहुंचे, जबकि स्कूल बस का चालक (Driver) दुर्घटना स्थल से भाग खड़ा हुआ।


    जानकारी अनुसार सारंगी से बच्चों को लेकर पेटलावद (Petlawad) जा रही कल्पतरु नामक स्कूल की एक बस शनिवार को फाटे पर खड़ी एक निजी बस को पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए क्षतिग्रस्त हो गई। बस की टक्कर से उसमें बैठे कुछ बच्चों को चोंटें पहुंची, जिन्हें पेटलावद के शासकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल बस का चालक लापरवाही पूर्वक बस को तेज गति से चला रहा था, इसी वजह से बस अनियंत्रित होकर वहां खड़ी बस से टकरा गई। घटना को लेकर बच्चों के परिजनों द्वारा एक ओर जहां स्कूल संचालक के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है, वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक रवैये की भी आलोचना की गई है। पालकों के अनुसार प्रशासन (Administration) द्वारा निजी स्कूलों के संचालकों द्वारा नियमों की लगातार की जा रही अनदेखी और उनके द्वारा मनमानी किए जाते रहने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

    पेटलावद थाना प्रभारी राजू सिंह बघेल ने बताया कि घटना का प्रकरण भारतीय दण्ड विधान की धारा 979 एवं 337 के तहत पंजीबद्ध किया गया है, ओर जांच शुरू कर दी गई है। घटना के बाद बस चालक फरार हो गया है। पुलिस फरार हुए चालक की तलाश कर रही है। पुलिस द्वारा स्कूल संचालक से इस संबंध में कोई पूछताछ नहीं की गई है, जबकि मिली जानकारी अनुसार स्कूल संचालक द्वारा बस का सही तरीके से मेंटनेंस नहीं किया जाना भी इस तरह की घटना की वजह बताई जा रही है, अतः पालकों द्वारा मांग की गई है कि बच्चों की सुरक्षा की द्रष्टि से पुलिस को इसके मद्देनजर भी जांच की जानी चाहिए।

    Share:

    अलीराजपुर में पुलिस ने पकड़ी 2117 लीटर अंग्रेजी शराब, दो व्यक्ति गिरफ्तार

    Sat Nov 19 , 2022
    झाबुआ । अलीराजपुर जिले (Alirajpur District) की थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शुक्रवार एवं शनिवार की दरमियानी मध्य रात्रि में एक बड़ी कार्यवाही (major action) को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में परिवहन कर ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब वाहन सहित बरामद की गई है। बरामद शराब एवं वाहन (alcohol and vehicles) का मूल्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved