• img-fluid

    गोपालगंज में सड़क हादसा, अनियंत्रित पिकअप वैन साइकिल पर पलटी, चार लोगों की मौत

  • February 10, 2023

    गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर दो साइकिल सवार पर पलट गई जिसके बाद चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के शिकार हए दो लोग साइकिल जबकि दो लोग पिकअप वैन पर सवार थे. हादसे में दो लोग जख्मी हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पिकअप सवार लोग एक तिलक समारोह से लौट रहे थे. सभी लोग मीरगंज से वापस लौट रहे थे. घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतकों की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के कालोपट्टी गांव निवासी 50 वर्षीय विश्वनाथ चौहान, 35 वर्षीय अमरजीत चौहान, श्रीपुर ओपी क्षेत्र के मिश्र बतरहा निवासी 23 वर्षीय रवि कुमार और 25 वर्षीय ओम प्रकाश कुमार के रूप में की गई है.


    तिलक समारोह से लौट रहे थे पिकअप सवार
    घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पिकअप पर सवार कुछ लोग तिलक समारोह में शामिल होकर मीरगंज लौट रहे थे. वहीं साइकिल पर सवार दो लोग दो लोग अपने घर मिश्र बतरहा जा रहे थे. इस बीच साइकिल उनके सामने आ गई जिसके बाद पिकअप ड्राइवर ने उन्हें बचाने की कोशिश की इस दौरन वह अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके बाद चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि लोगों की चीख-पुकार मच गई. घटनास्थल खून से रंग गया. पुलिस ने हादसे में घायल दो लोगों को फुलवरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां दोनों के इलाज चल रहा है.

    नालंदा में सड़क हादसे में पंच की मौत
    वहीं बिहार के नालंदा में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. दुर्घटना परवलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेदनी और हरिपुर गांव के बीच की है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी स्वर्गीय केदार सिंह के तीस वर्षीय बेटे अनुज सिंह के रूप में हुई हैं. मृतक वार्ड का पंच था.

    Share:

    Women IPL: 4 मार्च से शुरू होगा महिला IPL 2023, जानें कब होगा फाइनल और क्या हैं नियम

    Fri Feb 10 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, बीसीसीआई ने वीमेंस प्रीमियर लीग का शेड्यूल जारी कर दिया है. वीमेंस प्रीमियर लीग का यह पहला सीजन होगा. इसकी शुरूआत 4 मार्च से होगी, जबकि 26 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा. वहीं, वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कुल 5 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved