वडोदरा (Vadodara) । गुजरात (Gujarat) के वडोदरा में 24 फरवरी की रात को भीषण सड़क हादसा (road accident) हुआ। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत (5 people died) हो गई। इनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। वडोदरा के ट्रैफिक एसपी ने घटना की पुष्टि की है। घटना के संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक पूरा परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए वडोदरा के सहायक पुलिस आयुक्त प्रणव कटारिया ने बताया कि देर रात कार एक ऑटो रिक्शा में जा घुसी जिससे यह हादसा हुआ।
शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंपा
बताया जाता है कि हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई। लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। बताया जाता है कि हादसे के बाद मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई थी वहीं इलाज के दौरान 2 बच्चों ने दम तोड़ दिया। शवों को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।
शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा
बताया जाता है कि वडोदरा का नायक परिवार सोखड़ा में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने गया था। शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद पूरा परिवार एक ही कार में सवार होकर वापस लौट रहा था तभी कार हादसे का शिकार हो गई। मरने वालों की पहचान 28 वर्षीय अरविंद पूनम नायक, 25 वर्षीय काजल अरविंद नायक, 12 वर्षीय अल्पेश नायक, 5 वर्षीय गणेश अरविंद नायक और 10 वर्षीय दृष्टि अरविंद नायक के रूप में की गई है। सभी के शवों को पोस्टमॉर्टम के पश्चात अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved