गुरुग्राम (Gurugram) । हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway) पर एक बड़ा हादसा (accident) हो गया। हाईवे पर एक तेल टैंकर डिवाइडर से टकरा गया। इसके बाद टैंकर की कार और एक पिकअप वैन से भिड़ंत हो गई। हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है। तीनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि तेल के टैंकर में आग गई गई। इसकी जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी। मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है जो आगे की कार्रवाई कर रही है।
बिलासपुर थाने के जांच अधिकारी विनोद कुमार के अनुसार, जयपुर की ओर से आ रहे तेल टैंकर ने डिवाइडर तोड़ कर एक कार को टक्कर मार दी। पुलिस ने कहा, कार के अंदर मौजूद यात्री शायद जयपुर की ओर जा रहे थे। कार में सीएनजी सिलेंडर लगा होने के कारण उसमें आग लग गई। टक्कर के बाद तीनों यात्रियों की आग लगने से मौत हो गई। पुलिस ने आगे बताया कि कार से टकराने के बाद तेल टैंकर हाईवे पर एक पिकअप वैन से टकरा गया, जिससे वैन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
मामले के जांच अधिकारी कुमार ने कहा, ‘हमें दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हुए हादसे की सूचना मिली। जब हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक कार जलकर खाक हो गई है और तीन लोगों की मौत हो गई है। बाद में हमें यह भी पता चला कि तेल टैंकर की पिकअप वैन से भी टक्कर हो गई थी। जिसके कारण वैन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई।’ उन्होंने कहा, ‘हालांकि, तेल टैंकर का आरोपी चालक भाग गया और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।’ मामले की आगे की जांच जारी है।
दो दिन पहले भी हुआ था हादसा
इससे पहले बुधवार को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक चलती स्लीपर बस में आग लग गई। हाईवे पर स्थित गूगल ऑफिस के सामने यह हादसा हुआ था। जिसमें दो महिलाओं और दो लड़कियों सहित मरने वालों की कुल संख्या चार हो गई है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद हाईवे पर छह किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। आग लगने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved