विजय मोदी, नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जवासा और जाड़ा के बीच एक भीषण सड़क हादसा हुआ है हादसे में करीब 18 लोग घायल हुए हैं जिसमें कई बच्चे भी शामिल हैं। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार जवासा और झारड़ा के बीच यह सड़क हादसा हुआ है। एक बाइक सवार को बचाने के दौरान तूफान गाड़ी खाई में पलट गई।
जिसमें सवार नीमच और मंदसौर जिले के अंतर्गत आने वाली 18 लोग घायल हुए हैं। जिसमें 6 बच्चे भी शामिल हैं बताया जा रहा है कि मंदसौर जिले के शामगढ़ के पास बबुनिया गांव से शादी हो जाने के बाद एक लड़की को लेने जवासा जा रहे थे इसी दौरान यह सड़क हादसा हो गया है। फिलहाल सभी घायलों का नीमच जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved