img-fluid

दिल्ली चुनाव में RLP के हनुमान बेनीवाल का AAP को समर्थन, बोले- जिस तरह से जाट को आरक्षण देने की…

January 12, 2025

\नई दिल्‍ली । इंडिया गठबंधन (India Coalition)के घटक दल RLP (National Democratic Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजस्थान के नागौर(Nagaur, Rajasthan) से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल (Lok Sabha Member of Parliament Hanuman Beniwal)ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election)में आम आदमी पार्टी को समर्थन करने का फैसला किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए बेनीवाल ने शनिवार को दिल्ली में बताया कि पूरा देश दुआ कर रहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी जीते। इसलिए मैं घोषणा करता हूं कि RLP पार्टी जो कि इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, वो कांग्रेस-भाजपा के खिलाफ AAP पार्टी का समर्थन करती है। उन्होंने बताया कि AAP का प्रचार करने के लिए हमारे हजारों नौजवान यहां आएंगे और जहां जरूरत होगी मैं खुद भी आऊंगा।

‘AAP ने आम आदमी की लड़ाई लड़ी’


बेनीवाल शनिवार को दिल्ली में थे, जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से मिलकर विधानसभा चुनाव में AAP को समर्थन देने की घोषणा की। इस मौके पर बेनीवाल ने कहा, ‘हर व्यक्ति दिल्ली की आप सरकार से खुश है। मैं घोषणा करता हूं कि RLP पार्टी भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ दिल्ली में AAP पार्टी को समर्थन करती है। AAP ने यहां आम आदमी की लड़ाई लड़ी, गरीब आदमी की लड़ाई लड़ी और जो निरंकुश सत्ता है दिल्ली की, जिस तरह दो लोग पूरे देश को चला रहे हैं, उनके खिलाफ लड़ाई लड़ी।’

आगे उन्होंने कहा, ‘राजस्थान चुनाव के वक्त भी आम आदमी पार्टी के साथ हमारे गठबंधन की बात चली थी, उस समय अगर चुनाव के वक्त हमारा अलायंस हो जाता तो निश्चित रूप से राजस्थान की तस्वीर बदल जाती। लेकिन वो नहीं हो सका।’

‘AAP के लिए पूरा देश दुआ कर रहा’

बेनीवाल ने कहा, ‘पूरा देश दुआ कर रहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी जीते, अगर AAP नहीं जीती तो फिर ये निरंकुश शासन अघोषित इमरजेंसी देश में कितने समय तक चलेगी, हमें तो ये भी नहीं पता। मोदी जी बैठे-बैठे अगर ये फरमान जारी कर दें कि कोई वोट नहीं डालेगा तो कोई क्या कर लेगा, कैसे विरोध कर सकता है कोई इनका। जिस तरह नोटबंदी के अंदर इन्होंने किया था। अग्निवीर का विरोध हम लोग कर रहे हैं, AAP पार्टी भी कर रही है।’

नागौर सांसद ने कहा,’RLP पार्टी जो कि इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, वो कांग्रेस-भाजपा के खिलाफ AAP पार्टी का समर्थन करती है। हमारे हजारों नौजवान यहां प्रचार करने भी आएंगे, मैं खुद भी व्यक्तिगत रूप से आऊंगा, जहां भी जरूरत होगी, संजय सिंह जी बता देंगे। मुख्यमंत्री जी से भी बात हो गई है।’

‘जाट नौजवान भाजपा को सबक सिखाएंगे’

बेनीवाल ने कहा, ‘केजरीवाल जी ने जाट समाज की जो पैरोकारी की है उसके लिए उनको धन्यवाद। जाट समाज के नौजवान इस चुनाव के अंदर भाजपा को सबक सिखाएंगे और इनकी फूंक निकाल देंगे। साथ ही भाजपा के जो नेता कह रहे हैं कि केजरीवाल जी को अब जाट कैसे याद आए, तो मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि आपको क्यों याद नहीं आए, आप कर लेते।’

आगे बेनीवाल ने कहा, ‘मुझे खुशी इस बात की है कि केजरीवाल जी ने जिस तरह जाट समाज के साथ-साथ अन्य समाजों को गरीब तबके को आरक्षण देने की बात की, साथ ही जिस तरह वो हमेशा सबको साथ रखने की कोशिश करते हैं। कोई दूसरा ऐसा नहीं करता। कोई व्यक्ति दूसरे को मुख्यमंत्री नहीं बनाता, मैंने देखा है नेताओं को हमेशा, कि नेता खुद ही सबकुछ चाहते हैं, लेकिन केजरीवाल ने ऐसा करके एक संदेश दिया। साथ ही प्रधानमंत्री से लड़ना, आज की तारीख में जो कोई प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से कोई लड़ लिया, तो उससे बड़ा कोई लड़ाका नहीं।’

वहीं बेनीवाल के फैसले के बारे में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह बोले- इंडिया गठबंधन के दल RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद हनुमान बेनीवाल जी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है। उन्होंने जाट आरक्षण के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल जी के बयान का स्वागत किया और मोदी सरकार पर जाटों और किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया। अरविंद केजरीवाल जी ने फोन पर बात करके हनुमान बेनीवाल जी को धन्यवाद ज्ञापित किया।’

उधर इस फैसले को लेकर AAP ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल जी ने अरविंद केजरीवाल जी की केंद्र सरकार से जाट समाज को आरक्षण देने की मांग का पुरजोर समर्थन किया है। इसके साथ ही आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भी हनुमान बेनीवाल जी ने अपना समर्थन आम आदमी पार्टी को दिया है।’

Share:

आर्यन खान की न्यू ईयर वाली वायरल वीडियो पर बोले समीर वानखेड़े

Sun Jan 12 , 2025
मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लिए साल 2021 काफी परेशानीवाला था। उनके बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था। आर्यन खान (Aryan Khan) को गिरफ्तार करने वाले ऑफिसर का नाम समीर वानखेड़े था। समीर ने जब आर्यन खान को गिरफ्तार किया था उस वक्त सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग हुई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved