• img-fluid

    स्टेशन के सामने की जमीन का विकास आरएलडीए करेगा

  • April 05, 2024

    जीआरपी, रेलवे हॉस्पिटल कॉलोनी और राजकुमार रेलवे कॉलोनी का होगा रिडेवलपमेंट

    इंदौर। शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन (main railway station) के रिडेवलपमेंट की टेंडर प्रक्रिया शुरू होने के बाद विभाग रेलवे कॉलोनियों के पुनर्विकास की भी तैयारी कर रहा है। इसके लिए इंदौर में जीआरपी कॉलोनी, रेलवे हॉस्पिटल (Railway Hospital) और राजकुमार रेलवे कॉलोनी की जमीनों को चिह्नित किया गया है। इन तीनों कॉलोनियों के पुनर्विकास का जिम्मा रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) को सौंपा गया है।


    आरएलडीए इंदौर समेत देशभर में रेलवे की जमीनों पर बने क्वार्टर, अस्पताल और खाली जमीनों के विकास की रूपरेखा तय कर काम करेगा। इस पुनर्विकास का उद्देश्य खाली और फालतू पड़ी जमीनों को यथोचित तरीके से व्यावसायिक उपयोग करना है, ताकि रेलवे को अतिरिक्त राजस्व मिल सके। ज्यादातर जगह रेलवे की संपत्तियां शहरों के बीचोबीच हैं और बेशकीमती हैं। रेल मंत्रालय चाहता है कि मौजूदा पुराने निर्माणों को तोडक़र युक्तिसंगत तरीके से नए क्वार्टर, अस्पताल आदि बनाकर जमीनों का अधिकतम व्यावसायिक उपयोग हो।

    इंदौर में 175 नए क्वार्टर बनाने की योजना
    सूत्रों के अनुसार इंदौर में रेलवे की जमीन पर 175 नए क्वार्टर बनाने की योजना है। जीआरपी और रेलवे हॉस्पिटल कॉलोनी क्षेत्र में रेलवे की 24733 वर्गमीटर और राजकुमार रेलवे कॉलोनी में 9559 वर्गमीटर जमीन मौजूद है। पुनर्विकास योजना के तहत दोनों जमीनों पर क्रमश: 125 और 50 क्वार्टर बनाने की योजना है। इंदौर स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत पहले चरण में मुख्य स्टेशन और दूसरे चरण में रेलवे की खाली पड़ी जमीनों के रिडेवलपमेंट की योजना है।

    Share:

    'मुझे 17 साल की उम्र में...', शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को क्यों दिलाई इमरजेंसी की याद?

    Fri Apr 5 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शुक्रवार को मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान वह कांग्रेस (Congress) पर हमलावर दिखे. शिवराज ने कहा कि ”कांग्रेस के नेता रट लगा रहे हैं कि लोकतंत्र (Democracy) खतरे में है खतरे में सिर्फ कांग्रेस है, गर्त में जा रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved