• img-fluid

    नीतीश के लिए राजद का दरवाजा हमेशा खुला है – राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव

  • February 16, 2024


    पटना । राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD President Lalu Prasad Yadav) ने कहा कि नीतीश के लिए (For Nitish) राजद का दरवाजा (RJD’s Door) हमेशा खुला है (Is Always Open) ।


    जनता दल युनाइटेड के प्रमुख नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़कर एनडीए में शामिल होकर भाजपा के साथ मिलकर भले ही बिहार में सरकार चला रहे हों, लेकिन राजद का मोह नीतीश कुमार के लिए कम नहीं हुआ है। राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद के शुक्रवार को दिए बयान इसी ओर इशारा कर रहे हैं। लालू ने साफ कहा कि नीतीश के लिए राजद का दरवाजा हमेशा खुला ही रहता है।

    पटना में पत्रकारों ने नीतीश कुमार के फिर से साथ आने के संबंध में जब लालू से पूछा तो उन्होंने कहा कि आयेंगे तो देखेंगे। जब उनसे पूछा कि क्या नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला है, तब उन्होंने कहा कि दरवाजा हमेशा खुला ही रहता है, दरवाजा में क्या है।

    उल्लेखनीय है कि गुरुवार को विधानसभा परिसर में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में मुलाकात हुई थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे से कुशल क्षेम भी जाना था । दरअसल, लालू प्रसाद शुक्रवार को वैशाली जिला के जंदाहा में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान उन्होंने यह बात कही ।

    Share:

    शरद पवार की याचिका को सूचीबद्ध करने पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट

    Fri Feb 16 , 2024
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को कहा कि वो शरद पवार की याचिका (Sharad Pawar’s Petition) को सूचीबद्ध करने पर विचार करेगा (Will Consider Listing) । दरअसल, पवार ने हाल ही में चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। बता दें कि बीते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved