पटना। बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ मिलकर सरकार चला रही जनता दल युनाइटेड (JDU) के केंद्रीय मंत्रिमंडल (Modi cabinet) में शामिल होने तथा मात्र एक मंत्री पद मिलने पर राजद (RJD) ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एकबार फिर पलटी मारी है।
राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने गुरुवार को कहा कि नीतीश कुमार की पहचान ‘यू-टर्न’ नेता के रूप में होती है। उन्होंने कहा कि जदयू ने एक बार फिर पलटीमार राजनीति की है। जदयू आज भाजपा के सामने नतमस्तक हो गई है।
राजद नेता तिवारी ने कहा कि 2019 की परिस्थितियां आज भी हैं। उस समय नीतीश कुमार ने भाजपा से अनुपात के मुताबिक मंत्री पद की मांग की थी। उस समय एक मंत्री पद पर जदयू नहीं मानी थी।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, “आज आखिर कौन सी परिस्थितियां बदली जो भाजपा के सामने नीतीश कुमार ने घुटने टेक दिए। एक मंत्री पद पर राजी हो गए।”
तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार ने इस मामले को लेकर सांसद ललन सिंह तक को धोखे में रखा। कई नेताओं को ‘गच्चा’ दे दिए।
उन्होंने कहा, “ऐसी क्या परिस्थिति हुई कि केवल एक ही मंत्री पद से संतोष कर लिया। जदयू अब पूरी तरह से जातिवाद और भाजपा के सामने नतमस्तक हो चुकी है।”
उल्लेखनीय है कि जदयू कोटे से सिर्फ आर. सी. पी. सिंह को मंत्री बनाया गया है। सिंह फिलहाल पार्टी के अध्यक्ष भी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved