• img-fluid

    राजद के लोग जंगल राज की ही परिभाषा जानते हैं – केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान

  • November 10, 2024


    पटना । केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Union Minister Chirag Paswan) ने कहा कि राजद के लोग (RJD People) जंगल राज की ही परिभाषा जानते हैं (Only know the definition of Jungle Raj) । वैसे भी राजद जंगल राज के लिए ही जाना जाता रहा है ।


    राजद सांसद सुधाकर सिंह के ‘चुनाव में गड़बड़ी किए तो लाठियों से पिटवाएंगे’ बयान पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि लाठी-डंडे और हथियारों की बात करके जंगल राज को वापस दोहराना चाहते हैं और जनता को डरा कर वोट लेना चाहते हैं।

    आरा में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को स्वतः इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए और ऐसे भाषण देने वाले नेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए। बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर को बंद करने को लेकर पूछे गए प्रश्न पर लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पूरी दुनिया में कट्टरपंथी सोच हावी हो रही है, जिसे देखते हुए भारत में कई बार नियम और कानून बनाए जाने की पहल की गई। लेकिन कुछ विपक्ष के नेताओं के द्वारा विशेष समाज के लोगों के बीच भ्रम फैलाया जाता रहा कि उनकी नागरिकता छीन ली जाएगी।

    उन्होंने कहा कि इस भ्रम को लेकर भी गृह मंत्री अमित शाह कई बार संसद में सफाई भी दे चुके हैं। उसके बावजूद भी लोगों में भ्रम की स्थिति बनी रही। लेकिन, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूर्ण विश्वास है कि वह इस तरह के हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को रोकेंगे और कोई बड़ा फैसला लेंगे।

    सांसद पप्पू यादव को लगातार धमकी देने के मामले में उन्होंने कहा कि किसी को भी अगर जान से मारने की धमकी मिलती है तो यह छोटी बात नहीं है। यह बड़ा मामला है और सरकार को इस पर जांच करानी चाहिए। साथ ही अगर लगता है कि उन्हें सुरक्षा की जरूरत है तो उचित सुरक्षा भी मुहैया करानी चाहिए। तेजस्वी यादव के 35वें जन्मदिन पर उन्होंने शुभकामना देते हुए कहा कि उन्हें कोई राजनीतिक सलाह देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह ऐसे परिवार से आते हैं जहां पर बड़े-बड़े मठाधीश बैठे हैं।

    Share:

    भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के समर्थन में दौसा में रोड शो किया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने

    Sun Nov 10 , 2024
    दौसा । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के समर्थन में (In support of BJP candidate Jagmohan Meena) दौसा में रोड शो किया (Did Road Show in Dausa) । रविवार को मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान जन सैलाब उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हेलीकॉप्टर से दोपहर 1:30 बजे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved