img-fluid

राजद विधायकों ने हरे रंग की टी-शर्ट पहनकर बिहार विधानसभा में किया विरोध प्रदर्शन

  • March 25, 2025


    पटना । राजद विधायकों (RJD MLAs) ने हरे रंग की टी-शर्ट पहनकर (Wearing Green T-shirts) बिहार विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया (Protested in Bihar Assembly) ।


    टी शर्ट पर स्लोगन भी लिखे हुए थे। टी-शर्ट पर ‘तेजस्वी सरकार के समय बिहार में बढ़े 65 फीसदी आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करो’ लिखा हुआ था। विधायक और विधान पार्षदों ने इस दौरान पूरे परिसर में मार्च निकाला और जमकर नारेबाजी की। राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि जब महागठबंधन की सरकार थी, तब सर्वसम्मति से बढ़े हुए आरक्षण को लागू करने का निर्णय हो चुका था, लेकिन अब इसे लागू नहीं किया जा रहा। इससे साफ है कि इस सरकार के दिखाने के दांत कुछ और, खाने का कुछ और है। हम लोग उसी की पोल खोलना चाहते हैं।

    राजद विधायक ललित यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में हम लोगों ने आरक्षण का दायरा बढ़ाने का विधेयक बिहार विधानसभा और विधान परिषद दोनों सदनों से पारित कराया था। जाति आधारित गणना के बाद आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई थी। आज सरकार इसको नौवीं अनुसूची में शाम‍िल नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि जब दोनों सदनों में यह पारित हो गया तो इसको नौवीं अनुसूची में क्यों नहीं शाम‍िल क‍िया जा रहा ? जिसकी जितनी संख्या है, उसकी उतनी हिस्सेदारी मिलेगी।

    राजद के और विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया था, लेकिन इसे नौवीं अनुसूची में नहीं डाला जा रहा है। इसी को लेकर हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा और जदयू को आरक्षण चोर भी बताया।

    Share:

    बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी

    Tue Mar 25 , 2025
    पटना । बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में (In Intermediate exam of Bihar Board) एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी (Once again Girls outshone) । इस बार भी तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में छात्राओं ने शीर्ष स्थान हासिल कर अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया है। आर्ट्स स्ट्रीम में अंकिता कुमारी और शाकिब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved