img-fluid

RJD विधायक मनोज यादव की बढ़ी मुश्किलें, मोतिहारी में NHAI अधिकारी ने दर्ज कराई FIR

  • April 14, 2025

    मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में आरजेडी विधायक और जिलाध्यक्ष मनोज यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरजेडी विधायक पर सड़क निर्माण में बाधा डालने और दबंगई दिखाने का आरोप है। एनएचएआई के एक अधिकारी ने विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार, कोटवा थाना क्षेत्र के दीपहु मोड़ के पास सड़क को बंद किया जा रहा है। आरोप है कि विधायक ने वहां लगाए गए बैरिकेडिंग को हटा दिया। इसके बाद वहां काफी हंगामा हुआ। वहीं, विधायक मनोज यादव ने फेसबुक पर कहा कि जनता की सुविधा के लिए लाखों प्राथमिकी झेलने को तैयार हूं।

    बता दें कि कोटवा से गोपालगंज मार्ग में दिपउ चौक के पास NH 27 पर मार्ग निर्माण में कई वर्षों से कट मार्ग बना हुआ था। जिससे आसपास के लोगों को अपने गांव से चौक चौराहे आने-जाने में सुविधा होती थी। दो दिन पूर्व एनएचआई की की टीम ने बैरिकेडिंग कर कट मार्ग बंद कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही विधायक मनोज यादव मौके पर पहुंचे और बैरिकेडिंग को हटा दिया।


    इस मामले में एनएचआई के अधिकारी ने कोटवा थाना में आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज कराई है। प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त पूर्वी चंपारण जिला राजद अध्यक्ष सह कल्याणपुर विधायक मनोज यादव को अभियुक्त बनाया है। साथ ही एनएचआई के अधिकारी ने थाने में दिए आवेदन की प्रतिलिपि जिलाधिकारी समेत अपने वरीय अधिकारी को भी भेजा है।

    पुलिस अधीक्षक की तरफ से जारी बयान के अनुसार, NHAI के आवेदन पर सरकारी कार्य में बाधा पहुचाने के आरोप में विधायक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। 12.04.2025 को अनुमंडल पदाधिकारी, सदर से प्राप्त आदेश के आलोक में अंचलाधिकारी कोटवा, थानाध्यक्ष कोटवा थाना एवं NHAI के पदाधिकारी के द्वारा NH-27 पर अवैध कट को बंद करवाया जा रहा था। इस दौरान विधायक मनोज कुमार यादव के द्वारा अपने समर्थको के साथ अवैध कट को बंद कराने से रोका गया और जो कट बंद करवा दिया गया था। उसको विधायक समर्थको द्वारा उखाड़ दिया गया।

    वहीं, एसडीपीओ जितेश पांडे ने बताया है एनएचआई के अधिकारी के द्वारा रोड निर्माण में बाधा पहुंचाने एवं सामग्री की क्षति करने के साथ सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसा आवेदन कोटवा थाना में प्राप्त हुआ है। जिस मामले में प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है कार्रवाई की जा रही है।

    Share:

    4 सेकंड में 7 थप्पड़… टोल प्लाजा पर महिला की दबंगई, कर्मचारी को लगा दिए दे दनादन

    Mon Apr 14 , 2025
    हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ के टोल प्लाजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से छा गया है. गाजियाबाद की ओर से कार में सवार होकर आई एक महिला ने टोल बूथ में घुसकर एक कर्मचारी की पिटाई कर दी. ये पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज पर कैद हो गई. इस वीडियो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved