कटिहार। बिहार के कटिहार में अपराधियों ने राजत नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। आरजेडी नेता निर्मल बूबना तेजस्वी यादव करीबी माने जाते थे। जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने बूबना पर लगभग दो दर्जन गोलियां चलाई। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मर्डर के बाद बिहार में सियासत गरमाई हुई है।
ग्रामीणों के मुताबिक, सालमारी बाजार में मौजूद अपने कपड़े की दुकान से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। लगभग एक दर्जन गोली उसके चेहरे व अन्य भागों में लगी है। उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा कि निर्मल बूबना राजद के बड़े नेताओं में से थे। वह बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी भी माने जाते थे।
निर्मल बूबना शराबबंदी से पूर्व इलाके का बड़ा शराब कारोबारी था। बाद में उसने कपड़ा का व्यवसाय शुरु किया था। इलाके की राजनीतिक गतिविधियों में भी उनकी सक्रियता रहती थी। वे दबंग किस्म के व्यवसायी माने जाते थे। पिछले विधानसभा चुनाव में उनके कदवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा थी। तीन साल पूर्व कदवा की जिला परिषद सदस्य मोरी देवी के पुत्र राजू राय की गोली मार हत्या में उसे जेल भी जाना पड़ा था। फिलहाल हत्या के पीछे कारण को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved