img-fluid

राजद प्रमुख लालू का मधुमेह और रक्तचाप बार-बार बढ़-घट रहा

February 22, 2022

रांची। चारा घोटाले (Fodder Scam) के डोरंडा कोषागार मामले में पांच साल के कारावास की सजा सुनाये जाने के बाद यहां रिम्स में उपचराधीन राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) तनाव में हैं, जिससे उनका मधुमेह और रक्तचाप बार-बार बढ़ रहा है और घट रहा है.

चिकित्सकों ने इसकी जानकारी दी. रिम्स (RIMS) में लालू का इलाज कर रहे सात सदस्यीय चिकित्सक दल के प्रमुख डा. विद्यापति ने बताया कि उन्होंने तनाव में दिख रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री को शांत चित्त रहने की सलाह दी है और उनके साथ सभी चिकित्सकों ने उन्हें ढांढ़स भी बंधाया है.

विद्यापति ने बताया कि लालू यादव का शुगर लेवल बिना कुछ खाये पिछले कुछ दिनों में 240 से लेकर 160 तक रह रहा है इसी तरह उनका ब्लड प्रेशर 130 से 160 तक रह रहा है. उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद का ब्लड प्रेशर 130 था और शुगर 70 था जबकि दोपहर में उनका बीपी 160 तक पहुंच गया और शुगर भी 240 तक पहुंच गया.


उन्होंने बताया कि लालू की किडनी चौथे स्टेज में काम कर रही है जिसका सीधा आशय है कि वह 20 फीसदी क्षमता से ही काम कर रही है. बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके लालू का पूरा ख्याल रखा जा रहा है और बार बार उनकी जांच भी की जा रही है लेकिन उन्हें स्वस्थ रहने के लिए शांत रहना ही होगा.

बतादें कि चारा घोटाला के तहत डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये के गबन के मामले में दोषी करार दिये गये राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को यहां की विशेष सीबीआई अदालत ने सोमवार को पांच वर्ष के सश्रम कारावास और 60 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनायी है. इसके साथ ही अदालत ने इस मामले में 39 अन्य अभियुक्तों को तीन वर्ष से लेकर पांच वर्ष तक की कैद एवं एक लाख से दो करोड़ रुपये तक के जुर्माने की सजा सुनायी है.

 

Share:

नया स्मार्टफोन Vivo Y75 लॉन्च किया गया, जानें खासियत

Tue Feb 22 , 2022
Vivo Y सीरीज के स्मार्टफोन को अफोर्डेबल प्राइस, क्रिस्टल क्लियर डिस्प्ले, ऑक्टाकोर प्रोसेसर और हाई-फाई ऑडियो और फास्ट चार्जिंग के लिए जाना जाता है।इस सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo Y75 हाल ही में लॉन्च किया गया है। यह Vivo Y सीरीज का सबसे महंगा 5G स्मार्टफोन है। इसे 21,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved