• img-fluid

    आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप बेचेंगे सत्तू और चावल

  • November 02, 2021

    पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद(RJD supremo Lalu Prasad) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) राजनीति के साथ-साथ व्यापार जगत में भी अपने पैर जमा रहे हैं. तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कुछ दिनों पहले अपने माता-पिता लालू प्रसाद ( Lalu Prasad) और राबड़ी देवी (Rabri Devi) के नाम पर LR Agarbatti का व्यापार शुरू किया था और बिहार के कई शहरों में इस अगरबत्ती का शोरूम खोला गया. मगर, तेज प्रताप केवल अगरबत्ती के व्यापार से ही संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने अब LR Rice & Multigrain Pvt Ltd नाम से नया स्टार्टअप शुरू किया है. इससे वह किसानों को फायदा पहुंचाना चाहते हैं.



    बीते 29 अक्टूबर को तेज प्रताप ने अपने नए व्यापार के बारे में ट्वीट किया और लिखा “अपना उपजाओ, अपना खाओ, अपना कमाओ, जय बिहार”.इस ट्वीट के जरिए तेज प्रताप ने साफ कर दिया कि उन्होंने जो नया व्यापार शुरू किया है वह किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए है. तेज प्रताप ने अपने इस नए स्टार्टअप का पहला शोरूम पटना के अनीसाबाद इलाके में स्थित तेज प्रताप नगर में खोला है.
    जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप ने अपने इस नए स्टार्टअप के जरिए चावल, आटा, सत्तू, मैदा और बेसन जैसे खाने की चीजें लांच की है. तेज प्रताप ने अपने इस नए बिजनेस के बारे में वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है और बताया है कि अपने इस नए स्टार्टअप के जरिए वह बिहार के किसानों को समृद्ध बनाने की पहल कर रहे हैं.
    तेज प्रताप ने अपने स्टार्टअप के प्रचार वीडियो में बताया, ‘बिहार में किसानों को उनका हक नहीं मिलता है. सरकार भी पूरी तरीके से किसानों को लूटने का काम करती है. हमने नई कंपनी की शुरुआत की है ताकि किसानों को इससे ज्यादा से ज्यादा लाभ हो. इस कंपनी के जरिए हम बेरोजगार किसानों को भी ज्यादा से ज्यादा मदद करने का काम करेंगे’. इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य यह है कि वह सीधे किसानों से उनका उपज खरीदेगी और कंपनी के फैक्ट्री में बासमती चावल, चना, सत्तू, बेसन और आटा तैयार किया जाएगा. तेज प्रताप ने बताया कि उनके नए व्यापार का उद्देश्य यह है कि बिहार के किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए दूसरे प्रदेशों की कंपनियों पर निर्भर नहीं होना पड़े.

    Share:

    Karnataka: शख्स ने कैसिनो से जीते 50 लाख, पैसे एंठने के लिए गुंडों ने किया भतीजी को किडनैप

    Tue Nov 2 , 2021
    बेंगलुरु। गोवा के कैसिनो (Goa Casino) में कर्नाटक (Karnataka) के एक व्‍यक्ति ने 50 लाख रुपये जुअे (Rs 50 lakh gambling) में जीते, लेकिन इसके बाद अपराधियों ने कर्नाटक के बागलकोट जिले में रहने वाली उनकी सात साल की भांजी को किडनैप (Kidnap) कर लिया। ऐसा व्‍यक्ति से पैसे ऐंठने के लालच में किया गया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved