• img-fluid

    जदयू सांसद देवेशचंद्र ठाकुर के बयान पर भड़क गए राजद और कांग्रेस के नेता

  • June 17, 2024


    पटना । जदयू सांसद देवेशचंद्र ठाकुर के बयान पर (Over JDU MP Deveshchandra Thakur’s Statement) राजद और कांग्रेस के नेता भड़क गए (RJD and Congress Leaders Angry) । बिहार के सीतामढ़ी से नवनिर्वाचित जदयू सांसद देवेशचंद्र ठाकुर के बयान को लेकर राजद और कांग्रेस ने जदयू सांसद की नीयत पर सवाल उठाए तो भाजपा बचाव में उतर आई है।

    दरअसल, सीतामढ़ी से जदयू के नवनिर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर अपने लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कम वोट से विजयी होने के कारण बता रहे थे। इसी दौरान अचानक उनका दर्द छलक पड़ा। सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि वे लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं। इस दौरान उन्होंने यादव और मुसलमान लोगों का काम सबसे ज्यादा किया, लेकिन अब यादव और मुसलमान का काम नहीं करेंगे। कोई अगर इस समाज का उनके यहां काम करवाने आता है तो उनको चाय-नाश्ता जरूर कराएंगे, लेकिन उनका काम नहीं करेंगे।

    इस बयान के बाद कांग्रेस और राजद के नेता भड़क गए। राजद के प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने कहा कि देवेश ठाकुर लंबे समय तक विधान परिषद के सभापति रहे हैं। ऐसे में इस तरह का बयान सही नहीं हैं। वे अब क्षेत्र के सांसद हैं और पूरे क्षेत्र का विकास उनकी जिम्मेदारी है।

    युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन कुमार यादव ने कहा कि यह संगत का असर है। भाजपा के साथ जाने के बाद जदयू के नेताओं को भी धर्म और जाति दिखाई देने लगी। चुनाव में कौन किसे वोट देता है, नहीं देता है, यह चुनाव तक ही सीमित है। देवेश ठाकुर पूरे सीतामढ़ी क्षेत्र के सांसद चुने गए हैं। ऐसा अगर सभी जनप्रतिनिधि करने लगे तो क्या होगा?

    दूसरी तरफ भाजपा नवनिर्वाचित सांसद के बचाव में उतर आई है। भाजपा के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि सांसद ने भावनाओं में आकर कार्यकर्ताओं के बीच अपनी बात रखी है। ऐसी बातें भावना में आकर निकल गई होगी। इसका दूसरा मायने नहीं निकालना चाहिए।

    Share:

    पेपर लीक के खिलाफ एक्शन में बिहार सरकार, बनेगा सख्त कानून, विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा प्रस्ताव

    Mon Jun 17 , 2024
    नई दिल्ली: पेपर लीक (Paper Leak) के खिलाफ बिहार में सख्त कानून (Strict law in Bihar) बनेगा. आगामी विधानसभा सत्र (Upcoming Assembly Session) में इससे जुड़ा प्रस्ताव लाया जाएगा. राज्य में पेपर लीक की बढ़ती घटनाओं (Increasing incidents of paper leak) को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने निर्देश दिया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved