img-fluid

बिहार शराबबंदी को लेकर भिड़ गए RJD और BJP विधायक, हुई गाली गलौज

November 30, 2021

बिहार: विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है. मंगलवार को सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही सदन के बाहर का माहौल पूरी तरह से गरमा गया. दरअसल, राजद विधायक भाई वीरेंद्र और भाजपा विधायक संजय सरावगी के बीच बहस हो गई. ये बहस शराबबंदी को लेकर हुई.

देखते ही देखते दोनों में बात इतनी बिगड़ गई कि राजद विधायक सदन की मर्यादा भूल गए. राजद विधायक पूरी तरह से आगबबूला हो गए और वे गाली गलौज पर उतर आए. उन्होंने भाजपा विधायक को भद्दी भद्दी गालियां दीं.

‘मिलावटी पैदाइश है तुम्हारी’
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने भाजपा विधायक से कहा कि तुम्हारी मिलावटी पैदाइश है. इसके बाद उन्होंने भाजपा विधायक को भद्दी गालियां भी दीं. वहां मौजूद पत्रकारों ने दोनों नेताओं को अलग अलग किया.


शराब बंदी को लेकर बिहार में छिड़ी बहस
दरअसल, बिहार में शराबबंदी को लेकर विवाद जारी है. जहरीली शराब से मौतों के मामले में राजद लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रही है. हाल ही में नीतीश कुमार ने राज्य में शराब न पीने की शपथ भी दिलाई थी.

शराबबंदी पर नीतीश कुमार सख्त
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साफ कर चुके हैं कि वे शराबबंदी पर पीछे नहीं हटेंगे. हाल ही में उन्होंने सख्त लहजे में कहा था कि प्रदेश में शराबबंदी को लेकर कोई भी समझौता नहीं होगा. उन्होंने कहा था, बिहार में शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए जो भी करना पड़े, वो करेंगे. नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेताओं द्वारा शराबबंदी कानून वापस लेने की मांग पर भी सवाल उठाया था. उन्होंने कहा, तो उस समय मद्यनिषेध मंत्री कौन थे? कांग्रेस के ही जलील मस्तान मंत्री पद पर थे.

Share:

वैज्ञानिकों के मुताबिक अब रोबोट भी कर सकते हैं प्रजनन

Tue Nov 30 , 2021
नई दिल्ली: दुनिया के पहले ‘जीवित रोबोट’ (Living Robots) बनाने वाले अमेरिकी वैज्ञानिकों का कहना है कि रोबोट अब प्रजनन भी कर सकते हैं. ‘जीवित रोबोट’ को ज़ेनोबोट्स (Xenobots) के नाम से जाना जाता है. वैज्ञानिकों ने अफ्रीकी मेंढकों के स्टेम कोशिकाओं (Frog Stem Cells) का उपयोग करके दुनिया का पहला ‘जीवित, स्व-उपचार’ रोबोट बनाया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved