दम्पति की शिकायत पर कार्रवाई
इंदौर। हिंदू युवती (Hindu Girl) से विवाह (Marriage) कर राऊ में रहने आए एक युवक ने अपनी धार्मिक पहचान छुपाकर मकान किराए से लिया। जिस मकान मालिक ने उसे शरण दी, उसी की पत्नी के साथ छेडख़ानी और ब्लैकमेल करने लगा। युवक अब पुलिस की गिरफ्त में है।
राऊ पुलिस ने बताया कि क्षेत्र की रहने वाली एक महिला की शिकायत पर रिजवान निवासी घट्टिया के खिलाफ छेड़छाड़ सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। दरअसल रिजवान ने एक हिंदू युवती से विवाह किया और फिर राऊ में पीडि़ता के घर किराए से आकर रहने लगा। उसने मकान किराए से लेने के दौरान श्याम सोलंकी नाम से दस्तावेज दिए और खुद को हिंदू बताया। हालांकि बाद में उसका असली नाम सामने आया तो मकान मालिक ने एतराज जताया। इसके बाद वह कहने लगा कि अब उसने धर्म परिवर्तन कर लिया। मकान मालिक उसकी बातों में आ गया और उसे रहने दिया। इसके बाद रिजवान ने मकान मालिक की पत्नी को ही परेशान करना शुरू कर दिया। उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ छेडख़ानी करने लगा। पीडि़ता ने यह बात पति को बताई तो पीडि़ता के पति हिंदूवादी राम दांगी के पास पहुंचे। बाद में रिजवान को पकडक़र थाने लाया गया और फिर पीडि़ता की शिकायत पर उस पर कार्रवाई की गई। आरोपी एक गैरेज में नौकरी करता है। हिंदूवादी तन्नू शर्मा ने बताया कि राऊ और इंदौर सहित कई इलाकों में रह रहे रोहिंग्याओं के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved