जयपुर। राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को आईपीएल 2024 का नौंवा मुकाबला खेला गया। इस मैच में राजस्थान ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टीम की इस जीत में रियान पराग ने अहम भूमिका निभाई। उनकी अर्धशतकीय नाबाद पारी के बदौलत संजू सैमसन की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 185 रन बनाए। इस विस्फोटक प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी टीम के कप्तान संजू सैमसन का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
असम के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ सीजन के शुरुआती मैच में 43 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, वह अर्धशतक से चूक गए। आज उन्होंने 45 गेंदों में 84 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और छह छक्के निकले। 56 आईपीएल मैचों में यह उनके करियर का तीसरा अर्धशतक निकला। उनकी इस दमदार पारी की बदौलत राजस्थान ने दिल्ली को मात दी।
रियान पराग ने तोड़ा संजू सैमसन का रिकॉर्ड
रियान पराग के लिए यह मुकाबला काफी खास रहा। दिल्ली के खिलाफ उन्होंने अपने टी20 करियर का 100वां मैच खेला। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 34 टी20 मैच खेले। इसी के साथ उन्होंने संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रियान सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए जिन्होंने 100 टी20 मैच खेले। उन्होंने 22 वर्ष और 139 दिन की उम्र में 100वां टी20 मैच खेला जबकि संजू सैमसन ने 22 वर्ष और 157 दिन की आयु में 100वां मुकाबला खेला था। इस लिस्ट में वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन और ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है, जिन्होंने 22 वर्ष की आयु में अपने करियर का 100वां टी20 मुकाबला खेला।
मैच के बाद भावुक हुए रियान पराग
इस मैच के बाद रियान काफी भावुक हो गए। उन्होंने अपनी मां का जिक्र किया और अपने संघर्ष पर चर्चा की। 22 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा, “मेरी मां भी यहां हैं, उन्होंने मेरा संघर्ष देखा है। मैंने हमेशा अपने ऊपर विश्वास किया है। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या सोच रहा है। पहले चार में से किसी एक को बीस ओवर खेलना होगा और यह एक ऐसा पहलू है जिस पर हम काफी समय से चर्चा कर रहे हैं। पिछले मैच में संजू भैया ने यह जिम्मेदारी निभाई और इस मैच में यह काम मुझे करना था।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved