img-fluid

रिया ने खोला पेरिस ट्रिप का राज़

August 27, 2020

मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में हर रोज़ नए एंगल जुड़ते जा रहे है इसी बीच सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने यूरोप ट्रिप पर से पर्दा हटाया है। रिया ने सुशांत के डर और उनकी अतीत के बारे में भी बताया।
रिया ने बताया कि यूरोप के ट्रिप जब वे जा रहे थे, तो सुशांत ने बताया कि उसे फ्लाइट में बैठने से डर लगता था। उसके लिए वो मोडाफिनिल नाम की एक दवाई लेता था। वो दवाई हर वक्त सुशांत के पास हमेशा रहती थी।
उन्होंने ने बताया कि हम पेरिस में जब लैंड हुए थे, तीन दिन तक सुशांत कमरे से बाहर नहीं निकले। वहीं वे जाने से पहले बेहद खुश थे, वो बेबाक अलग अंदाज दिखाना चाहते थे। पर वहां वे कमरे से ही नहीं निकले। जब वे इटली में पहुंचे तो वहां उन्होंने गलती से एक भूतिया थीम के होटल में रुके जहां अलग तरह के स्ट्रक्चर थे।

रिया ने बताया कि “कमरे में मुझे डर लगा, लेकिन सुशांत ने कहा सब ठीक है। रिया बोलीं कि तब सुशांत ने उन्हें कहा था कि यहां कुछ है, लेकिन मुझे लगा और मैंने कहा कि एक बुरा सपना हो सकता है। उसी के बाद से ही सुशांत की हालत बदली और वो कमरे से नहीं निकलना चाहते थे। “

तभी सुशांत ने रिया को बताया कि 2013 में उनके साथ कुछ हुआ था, जब उनके साथ डिप्रेशन जैसी चीज़ें शुरू हुई थीं। तब वो हरेश शेट्टी नाम के मनोवैज्ञानिक से मिले थे। इसी वजह से यूरोप की ट्रिप का वक्त कम कर दिया गया था.

सुशांत के पैसे पर ऐश करने वाले इल्ज़ान पर रिया ने कहा कि मुझे पेरिस के एक फैशन शो में बुलाया गया था, मेरी टिकट भी बुक थीं। लेकिन सुशांत ने अपने आप सभी टिकट कैंसिल की और अपनी ओर से टिकट बुक कर पूरी ट्रिप प्लान की थी। सुशांत हमेशा से ही किंग की तरह जीता थे। मेरे उनकी ज़िन्दगी आने से पहले साथ से पहले सुशांत थाईलैंड की ट्रिप पर गया था जहां उसने 70 लाख रुपये खर्च किए थे, वो स्टार की तरह ही जीता था।

Share:

मोदी सरकार को घेरने के लिए बनाई कमेटी से चिट्ठी लिखने वाले सभी बाहर

Thu Aug 27 , 2020
नई दिल्ली। कांग्रेस ने चल रहे अध्यक्षता के विवाद चलते पार्टी के अंदर दरार आगयी है। ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए प्रमुख अध्यादेशों पर चर्चा और पार्टी का रुख तय करने के लिए बुधवार को पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गठित इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved