img-fluid

रिया से मनी लॉन्ड्रिंग पर पूछताछ जारी, पिता-भाई के साथ CA भी तलब, जानें, रिया चक्रवर्ती की प्रॉपर्टी के बारे में

August 07, 2020

  • रिया चक्रवर्ती से ED कर रही है पूछताछ
  • संपत्ति और बैंक अकाउंट के लेनदेन पर हो रहे हैं सवाल

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में ईडी की जांच तेज हो गई है। मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी है। ईडी के दफ्तर जाते वक्त रिया कैमरे में कैद हुईं। रिया के साथ उनके भाई और पिता भी ईडी दफ्तर में मौजूद हैं। रिया से ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर पूछताछ करेगी। रिया से ईडी की पूछताछ 5-6 घंटे तक चल सकती है। ईडी रिया से तीखे सवाल पूछ सकती है। रिया पर सुशांत सिंह के अकाउंट से 15 करोड़ निकालने का आरोप है। रिया पर ये आरोप सुशांत के पिता ने लगाए हैं। बता दें रिया सुशांतसिंह के साथ लिव इन में रहती थीं। सुशांत के सुसाइड करने के चार दिन पहले ही उन्होंने सुशांत का घर छोड़ा था।
ईडी ये भी जानना चाहेगी कि क्यों सुशांत के अकाउंट से रिया को लाखों के ट्रांजैक्शन हो रहे थे। रिया की प्रॉपर्टी और उनके द्वारा की गई लेन-देन से जुड़े सवाल किए जाएंगे। सुशांत के सीए संदीप श्रीधर से ईडी पूछताछ कर चुकी है। रिया के सीए को भी 2 बार समन भेजा गया था लेकिन वे नहीं पहुंचे, लेकिन 7 अगस्त रिया के सीए को भी ईडी के सामने पेश होना पड़ा। रिया के बाद ईडी उनके परिवार को भी समन भेज सकती है। सुशांत के घर में हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा से ईडी पूछताछ कर चुकी है।
रिया की एक प्रॉपर्टी मुंबई के खार (शिवालिक बिल्डर्स) में है, जिसे 85 लाख में खरीदा गया था। इस प्रॉपर्टी के लिए 25 लाख की डाउन पेमेंट की गई थी। वहीं 60 लाख का हाउसिंग लोन लिया गया था। 550 स्क्वैयर फीट का फ्लैट रिया के नाम पर बुक किया गया था। दूसरी प्रॉपर्टी रिया के पिता के नाम पर है जो 2012 में 60 लाख रुपये में खरीदी गई थी। 2016 में इस प्रॉपर्टी का पजेशन पैराडाइज ग्रुप बिल्डर ने दिया था। ये प्रॉपर्टी 1130 स्क्वैयर फीट की है जो कि रायगढ़ जिले में स्थित है।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला अब जांच सीबीआई के पास है। इससे पहले मुंबई पुलिस की जांच के दौरान ही ईडी ने जांच शुरू कर दी थी। ईडी को शक है कि सुशांत सिंह राजपूत के बैंक अकाउंट से रिया और उनके भाई के जरिए पैसों का लेनदेन हुआ है। रिया के मुंबई के खार स्थिति फ्लैट को भी ईडी शक की निगाह से देख रहा है।
ईडी ने रिया से पहले उनके सीए को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन भारी बारिश का हवाला देते हुए उन्होंने आने से मना कर दिया है। रिया से पहले ईडी सीए से इसलिए पूछताछ करना चाहती थी क्योंकि सीए को सब पता होता है कि  रिया ने कहां और कितने पैसे खर्च किए हैं। रिया के सीए भी ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं। ऐसे में देखना ये होगा कि जांच के क्या खास बात निकल कर आती है।

Share:

सीजेआई बोले-कोई दल किसी सरकार से कैसे समझौता कर सकता है, मामला कांग्रेस-चीन डील का

Fri Aug 7 , 2020
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी और चीनी की कम्युनिस्ट पार्टी के बीच हुए समझौते को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस एस.ए. बोबडे ने कहा कि कोई राजनीतिक दल किसी सरकार के साथ किस तरह समझौता कर सकता है? हालांकि, बाद में वकील ने कहा कि ये समझौता दो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved