मनोरंजन

रिया ने किया बड़ा खुलासा, सुशांत के साथ लेती थीं नशे की सिगरेट

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा करते हुए उनकी गर्लफ्रेंड​ रिया चक्रवर्ती ने बताया ​है कि वह नशे की सिगरेट पिया करती थीं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सवालों का जवाब देते हुए रिया ने कहा कि वो BUD यानी गांजे से भरी सिगरेट का इस्तेमाल करती थीं। हालांकि रिया ने ये भी कहा कि वह ये सिगरेट अकेले नहीं पीती थीं, उनके साथ सुशांत भी नशे की सिगरेट पिया करते थे।
रिया चक्रवर्ती के घर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को जो इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद हुए हैं उसमें मोबाइल फोन, लैपटॉप और टैबलेट शामिल थे। इन सभी गैजेट्स की फॉरेंसिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि साल 2017, 2018, 2019 में रिया ड्रग्स सप्लायर के काफी करीब थीं।
NCB की टीम को रिया के घर से बरामद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से ड्रग्स से जुड़े पूरे नेटवर्क के लोगों की फोटो, वीडियो, वाट्सऐप चैट्स, SMS बरामद हुए हैं। इस पूरी जांच में बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे भी सामने आए हैं। रिया के घर से बरामद गैजेट्स में जो फिल्मी चेहरे सामने आए हैं वो सब अब NCB के रडार पर आ गए हैं। देखना होगा क्या NCB उनसे रिया ड्रग्स कनेक्शन पर सवाल करेगी और आने वाले समय में समन जारी करेगी। सूत्रों के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत के ड्रग्स कनेक्शन के मामले में बहुत जल्द एक बड़ी गिरफ्तारी हो सकती है।
इस केस में अब NCB की टीम बहुत जल्द सुशांत सिंह राजपूत के नौकर नीरज को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुला सकती है। नीरज के खिलाफ ड्रग्स मामले में अहम गवाही सैमुअल मिरांडा, रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती ने दी है। सुशांत की मौत के मामले में अब श्रुति मोदी को भी NCB समन कर सकती है। रिया ने पूछताछ में बताया की सुशांत साल 2016 से ड्रग्स ले रहे थे।
बता दें कि सोमवार को एनसीबी की टीम ने रिया से कई सवाल किए लेकिन कई सवालों का जवाब रिया नहीं दे पाईं। जैसे रिया से पूछा गया की आपके घर ड्रग्स आती थी। क्या सुशांत, रिया के घर यूरोप टूर से लौटने के बाद रुके थे। वहां भी ड्रग्स की खेप आई थी। सुशांत मुंबई की जिस होटल में रुकते थे वहां भी ड्रग्स की सप्लाई होती थी। ड्रग्स खरीदने के लिए सुशांत के पैसे का इस्तेमाल होता था।
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक रिया ने पूछताछ में करीब 80 प्रतिशत सवालों और आरोपों को कबूल किया है। रिया ने जिन सवालों के जवाब पर चुप्पी साधी हुई है, एनसीबी की टीम उसे रिया की गलती मान रही है। NDPS एक्ट में अगर कोई सवालों के जवाब नहीं देता तो उसे स्वीकार माना जाता है।

Share:

Next Post

साउथ के अभिनेता जयप्रकाश रेड्डी का कार्डियक अरेस्ट से निधन

Tue Sep 8 , 2020
नई दिल्ली। तेलुगु अभिनेता जय प्रकाश रेड्डी का मंगलवार (8 सितंबर, 2020) को कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे और उन्होंने आंध्र प्रदेश के गुंटूर में अपने निवास पर अपनी अंतिम सांस ली। अभिनेता सुधीर बाबू ने अपने ट्विटर पेज पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इस खबर की […]